
कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई: राजसमन्द भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल का मुंबई प्रवास के दौरान विक्रोली में भव्य सत्कार किया गया ।इस दौरान पालीवाल का मेवाड़ के प्रवासी राजस्थानी व्यापारियों ने शाल ओढ़कर सम्मान सत्कार किया गया। पालीवाल ने इस दौरान कहा कि प्रवासियों का हमेशा अपनी कर्म भूमि की तरह जन्म भूमि पर भी स्नेह रहा हैं। और सदैव विकास के काम अपनी मातृ भूमि के दिल खोकर किए हैं।ओर आपके द्वारा आज किए गए सम्मान का में ऋणी हूं । और मेवाड़ में जब की कोई काम हो जरूर बताना में आपके लिए 24 घंटे उपलब्ध रहूंगा। इस दौरान शिवम् इंडस्ट्रीज के डॉयरेक्टर नंदकिशोर पुरोहित धायला ने बीजेपी राजसमन्द जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल का बुके भेंटकर सत्कार किया ।और कहा कि राजसमन्द को पहला युवा कप्तान बीजेपी ने बनाया और पालीवाल समाज का भाई जगदीश ने मान बढ़ाया हैं।ओर राजसमन्द के विकास के साथ समाज को भी आगे बढ़ाने का काम करेंगे।इस दौरान लक्ष्मी डेयरी के संचालक गणेश पालीवाल ढेलाना हीरालाल पालीवाल नांदोडा आमेट ,पालीवाल ब्राह्मण समाज मुंबई के उपाध्यक्ष पूर्णा शंकर जोशी उथनोल,पुर्व सरपंच ढेलाना
जगदीश पालीवाल
,प्रकाश पुरोहित पीपली,राकेश बागोरा,
सुरेश जोशी श्रीनाथ मिल्क प्रोडेक्ट मुंबई के संचालक जगदीश पालीवाल आमेट,
कालू बागोरा के साथ कल्पेश जैन आदि मौजून रहे।