Friday, March 14, 2025

Epaper

शान्ति कुंज आई ज्योति कलश यात्रा का कुंभलगढ़ क्षेत्र के गांवों में हो रहा स्वागत

सनातन धर्म हिंदु संस्कृति और हिंदुओं को एक करने  हेतु ज्योति कलश यात्रा पूरे देश में निकल रही

गायत्री परिवार हरिद्वार से पूरे देश में धर्म ध्वजा फहराने हिंदू समाज समृद्ध बने निरोगी रहे और धन धान्य की कमी नहीं आए

                 दिनेश पालीवाल

     म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी


राजसमंद:कुंभलगढ़ अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में बुधवार को शांतिकुंज हरिद्वार से निकले ज्योति कलशयात्रा का मजेरा में धूमधाम से स्वागत पूजन हुआ। भारत के साथ चल रहे गायत्री परिजन ने बताया ।सनातन धर्म हिंदु संस्कृति और हिंदुओं को एक करने  हेतु ज्योति कलश यात्रा पूरे देश में निकल रही।गायत्री परिवार हरिद्वार से पूरे देश में धर्म ध्वजा फहराने हिंदू समाज समृद्ध बने निरोगी रहे। और धन धान्य की कमी नहीं आए। इसके लिए निकाली जा रही ज्योति कलश यात्रा कि शांतिकुंज हरिद्वार से संपूर्ण भारत में कुल 550 रथ चल रहे हैं।जिसमें से 7 रथ राजस्थान में मंडल वार चल रहे हैं। जो होली तक चलेंगे।ज्योति कलश बुधवार को मजेरा के विभिन्न गांव ढाणियों में होता हुआ मुख्य गांव में पहुंचा, जहां गायत्री परिजन जमनालाल शर्मा, रतन टेलर और शंकरलाल नागदा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पूजन अर्चन और स्वागत किया। इस दौरान रथ के साथ चल रहे गायत्री परिजन भंवरलाल गर्ग, घनश्याम लाल मेनारिया, मोहनलाल कुमावत, जगदीशचंद्र शर्मा, दिनेशचंद्र शर्मा, किशोर शर्मा, कृपाशंकर पालीवाल, योगेश बागोरा, श्यामसुंदर शर्मा और मोहनलाल समेत गांव की माताएं बहने मौजूद रही।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी