
दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:केलवाड़ा थाने में सीएलजी की बैठक हुई। जिसमे एसडीएम नीलम लखारा ने कहा कि आने वाले त्योहारों को शहर में शांति और सौहार्द से मनाने और किसी भी तरह से कोई उपद्रव की घटना ना घटे जिसके लिए ही सीएलजी की बैठक बुलाई गई इस दौरान साइबर क्राइम के बारे में भी दी जानकारी । बैठक में थाना अधिकारी विशाल गवारिया नायब तहसीलदार बाबूलाल एवं सीएलजी सदस्य मौजूद थे।