

दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:कुंभलगढ़ प्रशासन एव ग्राम पंचायत गवार के सरपंच बिशन सिंह की पहल पर गरीब ग्रामीणों को होटल क्लब महिंद्रा द्वारा ग्राम गवार में जरूरतमंद लोगो को कुल 80 हेलमेट वितरित किए गये।
जिसमे तहसीलदार कुंभलगढ़ पर्वत सिंह , सरपंच बिशन सिंह राणावत ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप मीणा, ASI आनंद सिंह समाजसेवी भीम सिंह , क्लब महिंद्रा रिसोर्ट मैनेजर कोस्तब कॉनार मनोज टेलर , अविनाश आदि उपस्थित रहे ।