
पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: जैन समाज की राष्ट्रिय संस्था महावीर इंटरनेशनल आमेट मोस्ट एक्टिव न्यू सेंटर मैत्री वीरा आमेट को नए केंद्रो में सबसे ज्यादा एक्टिव केंद्र होने पर हैदराबाद में आयोजित तीसवें अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मान स्वरूप यह स्मृति चिन्ह मिला। अध्यक्षा मनीषा छाजेड़ ने बताया की किसी कारण हम इस अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन में हैदराबाद नहीं जा पाए मगर हमारे अंतरराष्ट्रीय संयोजको द्वारा हमें यह मोमेंटो कुरियर के द्वारा भिजवाकर हमारा सम्मान बढ़ाया। इसके लिए मैत्री वीरा केंद्र सदैव आभारी रहेगा।खास बात यह है। की यह मोमेंटो हमें महिला दिवस के अवसर पर प्राप्त हुआ यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है।मैत्री वीरा की मंत्री मनीषा डांगी का भी में हार्दिक धन्यवाद करती हूं। कि उन्होंने इस केंद्र को जागरूकता पूर्वक चलाने व हर गतिविधि को सफल संचालन में मेरा पूरा-पूरा सहयोग दिया व मैत्री वीरा की सभी वीरा बहनों का भी धन्यवाद जो हर वक्त तन मन धन से इस संस्था के हर कार्यक्रम को गति प्रदान करते रहते हैं सभी वीरा बहनों का मैं दिल से धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इस संस्था को गतिमान बनाने में सदेव हमारा सहयोग किया। सभी बहनों को हार्दिक बधाई व बहुत बहुत धन्यवाद।