धार्मिक त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने की की अपील

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद: चारभुजा कस्बे में धार्मिक त्योहारों को लेकर कुंभलगढ़ एसडीएम नीलम लखारा द्वारा शुक्रवार को चारभुजा थाना परिसर में कुंभलगढ़ वृत्ताधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह एवं थानाधिकारी प्रीति रत्नू के सानिध्य में थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्य, शांति समिति सदस्य ,पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक सहित की बैठक लेकर आगामी दिनों में आने वाले धार्मिक त्योहार एवं कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण व भाईचारे की भावना से मनाने के लिए अपील की है। साथ ही चारभुजा एवं सेवंत्री रूप नारायण मंदिर में भरने वाले 15 दिवसीय फाग महोत्सव मेले मैं उच्चतम क्वालिटी की गुलाल रखने को लेकर व्यापारियों से कहा है । वहीं क्षेत्र में बढ़ती चोरियों को लेकर कुंभलगढ़ के वृत्त अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि हमें अपने स्तर पर कस्बे के मुख्य मार्गो चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाना चाहिए। जिससे क्षेत्र में बढ़ती चोरियों पर अंकुश लग सके एवं पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरो तक पहुंचा जा सके । वहीं पुलिस ने विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रोंओ के लिए पुलिस की वेबसाइट भी बताइ जहां पर कोई भी लड़की आपातकालीन स्थिति में तत्काल पुलिस की मदद मिल सके । वही गणेश लाल वीरावत द्वारा मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था, मंदिर में पुलिस जाप्ता सहित पार्किंग व्यवस्था को लेकर बात कही, टैक्सी चालक चंदन सिंह परमार ने बस स्टैंड पर व्यापारियों द्वारा दुकान के बाहर सामान रख देने से वाहनों के खड़े रहने की जगह नहीं मिलने एवं अतिक्रमण होने की बात बात कही जहां पर थाना अधिकारी प्रीति रत्नू ने 2 दिन के अंदर समस्या का समाधान की बात कही। बैठक में एसडीम नीलम लखारा, रेवेन्यू विभाग बाबूलाल,सोहनलाल गुर्जर, धनराज पंचोली,हितेश पालीवाल, धनराज सरगरा सेवंत्री, सत्यनारायण वैष्णव, भंवरलाल पंचोली, सोहनलाल तिवारी सेवंत्री, आजीविका क्लस्टर डिंपल वैष्णव, भंवरी देवी भील सहित पुलिस स्टाफ एवं कस्बेवासी शामिल थे।