Friday, March 14, 2025

Epaper

पालीवाल महासभा का यज्ञोपवीत संस्कार का चारभुजा में 14 अप्रैल को

सर्व ब्राह्मण पालीवाल महासभा की बैठक संपन्न

                     मनीष दवे

         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा कस्बे में आगामी 14 अप्रैल को सर्व ब्राह्मण पालीवाल महासभा द्वारा यज्ञोपवीत संस्कार को लेकर निर्णय लिया गया। रोकडिया हनुमान धाम पर बैठक हुई ।जिसमें मोरवड़ निवासी किशन लाल पालीवाल अध्यक्षता की। बैठक में यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई ।साथ ही विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया तथा सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष चारभुजा के बसंत पालीवाल को बनाया गया। और उनके सानिध्य में कई सदस्य बनाए गए। बैठक में आए भामाशाह गणेश लाल चुन्नीलाल पालीवाल रूढ़ की भागल द्वारा इस शुभ कार्य में 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। वही चारभुजा के भामाशाह बाबू भाई राठौड़ गोरेगांव वरदान ज्वैलर्स द्वारा यज्ञोपवीत संस्कार धारण करने वाले बटुकों को बैग देने की घोषणा की गई। वही चारभुजा कमेटी के अध्यक्ष बसंत पालीवाल द्वारा 11 हजार रुपए आयोजन हेतु सहयोग देने की घोषणा की गई। यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम को लेकर सभी सदस्य तैयारीयों मैं जुट गए हैं। वहीं बैठक में नाथू लाल पालीवाल, पुरुषोत्तम पालीवाल, मोतीलाल पालीवाल, नारायण लाल पालीवाल जनावद ,संपत पालीवाल, बंसीलाल पालीवाल, गणेश लाल मेरडा, तनसुख पालीवाल, नारायण लाल रुड़की भागल, राजेश कुमार भगवानदा, गोपाल केलवा सहित ब्राह्मण समाज के गणमान्य नागरिक बैठक में मौजूद थे। कार्यक्रम की समस्त जानकारी कमेटी के उपाध्यक्ष नारायण लाल पालीवाल द्वारा दी गई।

सेवंत्री ,चारभुजा नाथ मंदिर में 15 देवी से फाग महोत्सव 14 से
दोनों कृष्ण धाम मंदिरो में फाग महोत्सव की धूम 14 मार्च से शुरू हो जाएगी। जहां चारभुजा नाथ मंदिर में 15 एवं सेवंत्री रूपनारायण मंदिर में 16 दिवसी फाग खेले जाएंगे। सेवंत्री रूपनारायण मंदिर के पुजारी जगदीश सेवक ने बताया कि इस बार दोनों मंदिरों में पूरे फाग खेले जाएंगे । जहां पर दोनों मंदिरों में दिन में तीन बजते ही भगवान के बाल स्वरूप प्रतिमा को धूमधाम के साथ जयकारो द्वारा चवर ढुलाते हुए पुजारी पंडा द्वारा बाहर चौक में झूला झूलने के लिए लाया जाएगा जहां सोने व चांदी की रेवाड़ी में भगवान को झूला झुलाएंगे।वही चारभुजा नाथ मंदिर में चैत्र शुक्ला चतुर्दशी शुक्रवार 28 मार्च एवं रूप नारायण मंदिर में अमावस्या शनिवार 29 मार्च को अंतिम फाग खेला जाएगा। जहां पर फाग महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। जगदीश सेवक ने बताया कि चारभुजा, सेवंत्री रूपनारायण मंदिर में फाग महोत्सव के तहत रात्रि में पुजारी परिवार सहित ग्रामीणों द्वारा मेवाड़ी वेशभूषा में मटकी गैर नृत्य करके आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह लेते हैं। जहां पर राजस्थान ही नहीं अन्य प्रान्तों से गैर नृत्य का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। दोनों मंदिरों में होलिका दहन के दूसरे दिन से ही 15 दिवसीय फाग महोत्सव मेला प्रारंभ हो जाएगा। इस फाग महोत्सव के तहत बाहर व्यवसाय करने वाले कस्बे के पुजारी एवं अन्य समाज के लोग भगवान की सेवा में पहुंचना प्रारंभ हो गए हैं।
भगवान चारभुजा नाथ को झूला झूलते हुए
फाइल फटो
सर्व ब्राह्मण महासभा में कमेटी को शपथ दिलाते हुए

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी