
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा नाथ मंदिर में 15 एवं सेवंत्री रूपनारायण मंदिर में 16 दिवस फाग खेले जाएंगे। सेवंत्री रूपनारायण मंदिर के पुजारी जगदीश सेवक ने बताया कि इस बार दोनों मंदिरों में पूरे फाग खेले जाएंगे । जहां पर दोनों मंदिरों में दिन में तीन बजते ही भगवान के बाल स्वरूप प्रतिमा को धूमधाम के साथ जयकारो द्वारा चवर ढुलाते हुए पुजारी पंडा द्वारा बाहर चौक में झूला झूलने के लिए लाया जाएगा। जहां सोने व चांदी की रेवाड़ी में भगवान को झूला झुलाएंगे। वही चारभुजा नाथ मंदिर में चैत्र शुक्ला चतुर्दशी शुक्रवार 28 मार्च एवं रूप नारायण मंदिर में अमावस्या शनिवार 29 मार्च को अंतिम फाग खेला जाएगा। जहां पर फाग महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। जगदीश सेवक ने बताया। कि चारभुजा, सेवंत्री रूपनारायण मंदिर में फाग महोत्सव के तहत रात्रि में पुजारी परिवार सहित ग्रामीणों द्वारा मेवाड़ी वेशभूषा में मटकी गैर नृत्य करके आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह लेते हैं। राजस्थान ही नहीं अन्य प्रान्तों से गैर नृत्य का आनंद लेने के लिए लोग पहुंचते हैं। दोनों मंदिरों में होलिका दहन के दूसरे दिन से ही 15 दिवसीय फाग महोत्सव मेला प्रारंभ हो जाएगा। इस फाग महोत्सव के तहत बाहर व्यवसाय करने वाले कस्बे के पुजारी एवं अन्य समाज के लोग भगवान की सेवा में पहुंचना प्रारंभ हो गए हैं। भगवान चारभुजा नाथ को