Friday, March 14, 2025

Epaper

नगर परिषद क्षेत्र में रोगियों को नि:शुल्क मिलेगी एंबुलेंस सुविधा

पार्षद हिमानी व समाजसेवी चंचल नंदवाना की पहल,

महंत अवधेश चैतन्य महाराज के हाथों हुआ शुभारंभ

                    दिनेश पालीवाल

         म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद: द्वारकाधीश प्रभु की नगरी एवं जिला मुख्यालय राजसमंद के वासियों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए शहर में निशुल्क एंबुलेंस सुविधा का शुभारंभ किया गया है।
समाज सेवा की अनूठी शुरुआत नगर परिषद राजसमंद क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 की पार्षद हिमानी नंदवाना एवं उनके पति समाजसेवी चंचल नंदवाना की ओर से की गई है। इस निशुल्क एंबुलेंस सुविधा का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सूरजकुंड आश्रम कुंभलगढ़ के महंत अवधेश चैतन्य महाराज के शुभ हाथों से पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर संत ने कहा कि समाज की सेवा तो सभी करते हैं। लेकिन नंदवाना दंपति ने आकस्मिक एवं संकट की स्थिति में लोगों की सेवा करने का जो बीड़ा उठाया है। यह अनुकरणीय पहल है। इससे समाज के वंचित एवं जरूरतमंद लोगों को किसी इमरजेंसी बिमारी में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। वे इस सुविधा के माध्यम से अपने बीमार या घायल परिजन को पैसे की चिंता किए बिना अस्पताल तक पहुंच सकेंगे । उन्होंने कहा कि यह तो एक शुरुआत है। इस तरह की पहल के लिए अन्य संपन्न लोगों को भी आगे आना चाहिए। जिससे वंचित वर्ग को अस्पताल तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। समाजसेवी नंदवाना ने बताया कि इस निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलेगी। उन्होंने बताया। कि इस एंबुलेंस के माध्यम से रोगी को उसके घर से या घायल को घटनास्थल से शहर के नजदीकतम अस्पताल या आरके जिला अस्पताल एवं अन्य सरकारी और निजी अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त करने के लिए पार्षद हिमानी के साथ ही उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि
यह एंबुलेंस द्वारकेश चौराहे पर खड़ी रहेगी। और वहीं से संचालित होगी। एंबुलेंस के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति अशोक टांक थे। इसके साथ ही कांग्रेस नेता व पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, पार्षद मांगीलाल टांक, पुष्कर श्रीमाली, भूरालाल कुमावत, हिम्मत कीर, किशनलाल, शांतिलाल पालीवाल, राजकुमार पालीवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश कुमावत, पंकज बाफना, डालचंद कुमावत एवं वार्ड के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी