Saturday, March 15, 2025

Epaper

भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर बना चैम्पियंस

12 वर्ष के बाद फिर बने  किकेट की दुनिया के चैम्पियन

दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर बने चैंपियन

                   कृपाशंकर दवे

        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई डेस्क:12 वर्षों के इंतजार के बाद ICC Champions Trophy 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि भारत की अदम्य इच्छाशक्ति, साहस और उत्कृष्टता का प्रमाण है। यह विजय हर भारतीय के जुनून, संकल्प और आत्मविश्वास का उत्सव है। सभी खिलाड़ियों को इस विजय पर बहुत शुभकामनाएं इस जीत के हीरो और इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बने मेन ऑफ मैच जिन्होंने 76 रनों की पारी खेली वही श्रेयश अय्यर ने 48 रनों की महत्व पूर्ण पारी विजय के लिए खेली और KL राहुल हार्दिक पंड्या जडेजा और अक्षर पटेल शमी सभी ने अच्छे खेल के कारण हिंदुस्तान को तीसरी बार चैंपियन बनाने से कोई रोक नहीं पाया न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्षों पुराना हिसाब भी चूकता हो गया।ओर पाकिस्तान की भी हराकर उसे बाहर कर दिया ओर मेजबान देश को उसी की मेजबानी में हराकर घर में बिठा दिया।ओर टोटल टीम जिसमे अग्रेसिव कोहली शांत रोहित और पांडिया, के एल राहुल शुभमन ,जडेजा, अक्षर , कुलदीप यादव शमी सभी ने अपने सामूहिक जिम्मेदारी से भारत का परचम लहराया। लास्ट तक मैच में लोग बने रहे 49 ओवर तक मजा ओर लोगो की धड़कने बढ़ाने का काम किया।दुबई में चैम्पियन ट्रॉफी जीत कर हिंदुस्तान में 5 दिन पहले होली का जश्न मनाया गया।लोग देर रात तक फटाखे ओर आतिश बाजी कर खुशियां मनाई जा रही थी। अफगानिस्तान में आतिशबाजी पाकिस्तान में मातम मनाया हिंदुस्तान की जीत पर ये आतंकी देश की हालत के

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी