किए चारभुजा नाथ के दर्शन


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा में आमलकी एकादशी सोमवार पर कस्बे के चारभुजा नाथ मंदिर में उदयपुर से दो बसों में लगभग 100 से अधिक महिलाओं द्वारा एक ही वेशभूषा में गड़बोर के भगवान चारभुजा नाथ मंदिर पहुंची ।आमलकी एकादशी पर्व व्रत धारी महिलाओ द्वारा निराहार रहकर मनाया। तथा पूजा अर्चना की जहां ठाकुर जी के चरणों में नतमस्तक होकर सभी सुहागिन महिलाओं ने सुख समृद्धि व सुहाग की कामना की। महिलाओं द्वारा रोकडिया हनुमान धाम ,राम दरबार के रामेश्वर महादेव मंदिर, गोमती नदी, लक्ष्मण झूला सहित रूपनारायण भगवान के दर्शन कर मंदिरों के इतिहास के बारे में भी जानकारी ली। जहां कस्बे के आसपास की व्रत धारी महिलाओं ने मिट्टी के कलशों में जल भर ऊपर नारियल रखकर दान दक्षिणा के साथ भगवान के चरणों में जल कलश अर्पित किया। जहां महिलाओं ने पूरे दिन भर निराहार रहकर व्रत किया।