Friday, March 14, 2025

Epaper

लावा सरदारगढ़ विशाल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

                     पवन वैष्णव

           म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद: लावा सरदारगढ़ महावीर इंटरनेशनल आमेट व अलख नयन मंदिर नेत्र संस्था के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लावा सरदारगढ़ में आयोजित किया गया है। शिविर का शुभारंभ दीप प्रचलित व प्रार्थना”भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार हो” के संगान से हुआ। विशेष आमंत्रित पुर्व जज डॉ बसंती लाल बाबेल, डॉ रतन सिंह, वि.टी चेतन गर्ग,डि.आई प्रेमलता मेघवाल, ऑप्टिशियन सोनू माली,सरपंच प्रवीण मेवाड़ा, पूर्व प्रधान मोहनलाल चंदेल, प्रकाश संचेती, बाबूलाल कच्छारा दुर्गेश जोशी, शांतिलाल नौलखा भेरूलाल बाफना,आदि की उपस्थिति रही। संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया। पुर्व जज बाबेल ने कहां की भारत में महावीर इंटरनेशनल संस्था सेवा समर्पण पर सदैव तथ पर रहने वाली संस्था है। संस्था के कार्य की सराहना की। शिविर प्रायोजक स्वर्गीय सोहन बाई एवं स्वर्गीय बस्ती मल भरसारिया की स्मृति में अरविंद कुमार, विमल कुमार, जिनेश कुमार भरसारिया आदि के सहयोग से आयोजित किया।शिविर में राजस्थान के वरिष्ठ अनुभवी नेत्र विशेषेज्ञो की टीम अलक नयन आई हॉस्पिटल द्वारा 150 पेसेंट की जांच हुई। व 23 ऑपरेशन पेशेंट को उदयपुर भेजा गया। बिना टाके के ऑपरेशन कर लेंस लगाए जाएंगे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा, मंत्री सुभाष कोठारी, अरविंद भरसारिया, महेंद्र बोहरा, अभय कुमार गेलडा,पारसमल पामेचा, ललित कुमार ढिलिवाल, भिखम खाब्या, ललित छाजेड़, राजू डांगी, नरेंद्र बडाला, पवन कच्छारा आदि का विशेष सहयोग रहा। संस्था द्वारा सभी आगंतुक का ऊपरणा द्वारा स्वागत अभिनंदन किया। अस्पताल स्टाफ जगदीश लोहार, घनश्याम मेवाड़ा, आजाद हुसैन, करण कुमावत आदि। संस्था मंत्री सुभाष कोठारी ने सबका आभार व्यक्त किया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी