
नरेन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद: नाथद्वारा में बार एसोसिएशन, नाथद्वारा का न्यायालय परिसर में स्थित बार सभा भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश, नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट प्रेमप्रकाश जीनगर की उपस्थिति में आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष संदीपसिंह राव ने की।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत बार सचिव मनमोहन पालीवाल, उपाध्यक्ष सुरेश पालीवाल ने किया। समारोह में फतहलाल बोहरा, विश्वजीतसिंह कर्नावट ने भी सम्बोधित किया। अधिवक्ता योगेश श्रीमाली व हर्षवर्धन शेखर माली ने होली पर्व से सम्बंधित गीतों की प्रस्तुत दी। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाए प्रेषित की। समारोह का संचालन सन्मति सौरभ माण्डोत ने किया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अशोक सनाढ्य, संजय मांडोत, भावेश सांचीहर, अभिषेक सोनी, श्याम माली, योगेन्द्रसिंह चौहान, शुभम शर्मा, सुनील पालीवाल, चन्द्रशेखर सनाढ्य, पंकज गुर्जर, मुकेश त्रिपाठी, संदीप मांडोत, विक्की यादव, निर्भयसिंह राठौड, भूपेन्द्र पालीवाल, विजयसिंह गौरवा आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।