Saturday, March 15, 2025

Epaper

माफिया मुक्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत

                  म्हारो राजस्थान

उत्तरप्रदेश :माफिया डॉन! जेल से विधायकों की किस्मत लिखने वाले सबसे बड़े बाहुबली की कहानीमाफिया मुक्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरुवार देर शाम बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होना बताया है। वहीं, परिजन बांदा के लिए रवाना हो गए हैं। देर रात तक बांदा पहुंच सकते है।कभी जुर्म की दुनिया के शहंशाह रहे लेकिन राजनीति में आए तो ऐसा खेल खेला कि बड़े बड़ों को मात दे दी। उत्तर प्रदेश गवाह रहा है कई ऐसे बाहुबली नेताओं का जिनका नाता जितना राजनीति से है उतना ही अपराध से भी है। ये बात दूसरी है कि अपराध साबित हुआ या नहीं, वो जेल में हैं या बाहर लेकिन ऐसे नेताओं पर हत्या, लूटपाट, किडनैपिंग जैसे बड़े-बड़े आरोप लगते ही रहे हैं। हम बात कर रहे हैं मुख्तार अंसारी की, जो अब इस दुनिया से रुखसत हो चुके हैं। बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी