Friday, March 14, 2025

Epaper

श्रीजी प्रभु को ग्यारह हजार मठड़ीयों कामहाप्रसाद का तिलकायत राकेश बावा विशाल बावा की आज्ञा से वितरण

रामनवमी के शुभ अवसर पर नाथद्वारा में प्रभु के भक्तों को हुआ वितरित

                    नरेंद्र पालीवाल
       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:नाथद्वारा नगर के सभी हनुमान मंदिरों में श्रीजी प्रभु की मठड़ी का महाप्रसाद श्री हनुमान जी को आरोगयातत्पश्चात सभी भक्तों को वितरित किया गया रामनवमी के शुभ अवसर पर नाथद्वारा के विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ द्वारा समाधान कराया श्रीजी प्रभु का मठड़ी का महाप्रसाद प्रदान किया गया पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के पीठाधीश्वर गो.ति.108 राकेश ( इंद्रदमन जी) महाराज श्री की आज्ञा एवं गो.ची.105 विशाल जी ( भूपेश कुमार जी) बावा की प्रेरणा से श्रीजी प्रभु का महाप्रसाद ग्यारह हजार मठड़ियों के रूप में आज रामनवमी के शुभ अवसर पर नाथद्वारा में श्रीजी प्रभु के भक्तों को श्रीजी प्रभु की हवेली में मोती महल चौक में राजभोग के दर्शन के समय व आरती के समय वितरित किया गया! इसके अतिरिक्त रामनवमी के शुभ अवसर पर नाथद्वारा में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है वहां पर सभी जगह श्रीजी प्रभु का प्रसाद भेजा गया जहां पर हनुमान जी को अरोगा कर हनुमान मंदिरों में प्रभु भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया ! रामनवमी के शुभ अवसर पर नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह का श्रीनाथजी मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य ने समाधान कर उन्हें भी श्रीजी प्रभु का मठड़ी का महाप्रसाद प्रदान किया ! प्रभु के इस महाप्रसाद का वितरण श्रीजी प्रभु के सेवकों द्वारा किया गया !

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी