सरदारगढ़ विद्यालय में आयोजित। ब्लॉक के सैंकड़ों प्रशिक्षणार्थीयो ने भाग लिया




पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: जिले के आमेट उपखंड पर आज राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों के बुनियादी ज्ञान गणित, हिन्दी, अंग्रेजी भाषाओ की दक्षताए अर्जित करने हेतु तीन दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके संचालक गीता वर्णिया, सद्दीक निलगार , अफसाना बानू अजीमजी फाउंडेशन रिसर्च पर्सन,एमटी मोहनलाल गुर्जर, पुखराज प्रजापत, रामकिशोर यादव ,मनीष कुमार दक्ष प्रशिक्षक थे। चारों दक्ष प्रशिक्षको ने हिन्दी, अंग्रेजी भाषाओं तथा, गणीतीय संख्या का भाषा ज्ञान करवाया गया। साथ ही विभिन्न तरह की गतिविधिया भी करवाई गई। समापान समारोह में मुख्य अतिथि एसीबीईओ रामावतार मीणा थे। जिन्हीने सभी गतिविधियों को शिक्षको को गतिविधियां अपने अपने विद्यालय में आवश्यक रूप से करवाई जाए ।और जिससे सभी छात्र छात्राएं को लाभ मिल सके इस दौरान प्रशिक्षणार्थी छोटू लाल जिनगर, गुलाबचंद भील, मुकेश, सुरेंद्रपाल सिंह, तरूण कुमार, घीसूलाल, नाना लाल, मांगीलाल, सोहनलाल, , नाथूलाल, विजयराम,नारायणलाल, दिनेश चन्द्र, मदनलाल, गणपत लाल,गणेश साहू, रतनलाल,पीरू लाल, गिरधारीलाल , तारा पारीक, ऊषा सोनी, चंदा जीनगर, कृष्णा सालवी मीना कावड़िया, प्रेमलता, नीलम जोशी, ममता खटीक रानी मैडम,सहित आमेट ब्लॉक के 100 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थीयो ने भाग लिया।