विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने जनता को दी सौगात
जोक का नाका जल परियोजना के लिए 4 करोड 50 लाख रुपए स्वीकृत किए

आशीष पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:कुंभलगढ़ भजनलाल सरकार ने आज सालों से लंबित जोक का नाका परियोजना को स्वीकृत करते हुए । चार करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ कि अनुशंसा पर राजस्थान के भजन लाल सरकार ने कुंभलगढ़ में जोक का नाका के लिए 4 करोड 50 लाख रुपए स्वीकृत किए इस पर बीजेपी कुंभलगढ़ के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई । भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेमसुख शर्मा, ने बताया कि कुंभलगढ़ की भोलीभाली जनता को कांग्रेस पार्टी के नेता लापशी खिला कर वोट ले लेते थे।मगर जनता को पानी नहीं बिजली न सिंचाई योजनाओं का लाभ मगर वोट लेने के टाइम लॉलीपॉप पकड़ाने का कम जरूर करते थे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष दीनदयाल गिरी, ओलादर मंडल अध्यक्ष बब्बर सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष बिसन सिंह राणावत, भाजपा के वरिष्ठनेता दिलीप सिंह झाला, पूर्व प्रधान बाबू सिंह दसाना भाजपा नेता गोपाल गुर्जर पूर्व प्रधान सूरत सिंह पूर्व प्रधान नारायण सोलंकी, भाजपा नेता शिवराज सिंह सोलंकी, राघवेंद्र सिंह झाला, पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह खरवड़, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अल्पेश असावा, पूर्व सरपंच बंसी पालीवाल, राजसमंद नाथ समाज जिला अध्यक्ष किशन नाथ दोवास, पूर्व उपसरपंच हीरालाल गुर्जर दोवास, देवी सिंह राव, देवेंद्र टेलर सहित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आभार जताया