Saturday, March 15, 2025

Epaper

चारभुजा सेवंत्री मार्ग का हाल हुआ खड्डों वाला आए दिन होरहे हादसे

दो मोटर साइकिल की टक्कर में एक का टूटा पाव दूसरा चोटिला

                         मनीष दवे

               म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा सेवन्त्री मार्ग लंबे समय से जर्जर खड्डों वाला खस्ता हाल होने से बार-बार विभाग को शिकायत करने के बाद भी सूद लेने नहीं एक माह पूर्व बड़े-बड़े खड्डों को भरकर कार्य की इति श्री कर दि। मगर एक माह बाद पुनः इस मार्ग पर कई बड़े खड़े गिर गए। जहां पर वाहन चालक और दुपहिया वाहनों की आए दिन हादसों का शिकार बन रहे हैं।खासे परेशान हो रहे हैं। वहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों पुराना मार्ग जहां पर आधे आधे एक-एक फिट के खड़े थे ।जो विभाग द्वारा एक माह पूर्व भरकर काम की इति श्री कर दी। लेकिन पुनः इस मार्ग पर जगह-जगह पर खड़े गिर जाने से वाहनो का चलना मुश्किल हो गया है। वही दो दिन पूर्व इसी मार्ग पर दो मोटर साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में एक का पेर टूट गया। दूसरा चोटिला होगया।ग्रामीणों ने रोकड़िया हनुमान मंदिर से सेवंत्री बस स्टैंड तक 9 किमी डामरीकरण कर पेवर रोड बनाने की मांग की है ।जिससे वाहन चालक एवं आमजन परेशान न हो ।साथ ही पानी के सड़क पर भराव वाली जगह पर सीसी रोड बनाने की मांग की है। मगर अभितक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जल्द सड़क रिपेयरिंग नहीं हुई ।तो राजसमंद जिले के कलेक्ट्री में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी