Saturday, March 15, 2025

Epaper

हमें एक दुसरे को जोड़ने का प्रयास करना है तोड़ने का नहीं साध्वी  डॉ.मंगलप्रज्ञा

                    विकास धाकड़
           म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई: कांदिवली साध्वी डॉ.मंगलप्रज्ञा ठाणा 6 दहिसर से विहार कर तेरापंथ युवक परिषद् कांदिवली के अध्यक्ष राकेश बाबूलाल सिंघवी के आवास पर पधारें ।
विहार में दहिसर, बोरिवली, कांदिवली एवं मलाड के  श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया। साध्वी  डॉ. मंगलप्रज्ञा  ने फरमाया की आज राकेश के आवास पर मेला लग गया है ।
आपने प्रेरणा पाथेय में महात्मा बुद्ध एवं अंगुलीमार की घटना की चर्चा करते हुए कहा की हमेशा हमें एक दुसरे को जोड़ने का प्रयास करना है। तोडने का नहीं।
साध्वी  ने फरमाया की पुरा सिंघवी परिवार संघ एवं समाज सेवा में समर्पित है।राकेश सिंघवी तेयुप अध्यक्ष, रतनलाल सिंघवी सभा के मन्त्री तथा रेखा सिंघवी उपासिका के रुप में निरंतर धर्म संघ में सेवाएं दे रहे है। तथा आगे भी इसी तरह संघ एवं समाज की सेवा करते रहने की प्रेरणा प्रदान की।
तेरापंथ महिला मंडल ने गितिका के माध्यम से पूरी परिषद् को भाव विभोर कर दिया। श्रीमती रेखा सिंघवी ने अपने उद्बोधन में बताया की साध्वी के चातुर्मास में पुरा परिवार संघ सेवा एवं धर्म की आराधना में लगा रहा।
तेयुप अध्यक्ष राकेश सिंघवी ने साध्वी  के प्रति खुब-खुब कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा की आप श्री का आशीर्वाद सदैव सिंघवी परिवार एवं पुरे श्रावक समाज पर बना रहे, साथ ही पधारे हुए सभी धर्मनिष्ट श्रावक श्राविकाओं का अभिनंदन एवं आभार प्रकट करते हुए व्यवस्था में लगी पूरी तेयुप टीम का भी बारम्बार आभार प्रकट किया! हमें एक दुसरे को जोड़ने का प्रयास करना है, तोड़ने का नहीं साध्वी  डॉ.मंगलप्रज्ञा।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी