परंपरा के अनुसार पैदल यात्रीयो का किया स्वागत सत्कार


नरेन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: नाथद्वारा वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में विगत 15 वर्षों राजकोट से श्रीनाथजी पद यात्रा संघ द्वारा राजकोट से नाथद्वारा तक निशुल्क पैदल यात्रियों का जत्था नाथद्वारा पहुंचा जहां नगर में प्रवेश करने पर नगर के जागरुक गणमान्य नागरिकों सहित लोगो ने नाथद्वारा परम परा अनुसार संघ के संचालक गिरीश भाई कूकना साथ आए श्रीनाथ जी के भक्तों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर संघ संचालक कुकना बताया कि दिसम्बर 15 ता से राजकोट टिकमराय जी की हवेली दर्शन कर पचास महिला पुरूष पैदल यात्री का जत्था भजन कीर्तन करते हुए। नाथद्वारा श्रीनाथजी के दर्शन करने निकले राजकोट से लेकर नाथद्वारा तक पद यात्रियों का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया । साथ ही नाथद्वारा पहुंचने पर सभी पैदल यात्रियों ने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए कुछ यात्री पहली बार आए । प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए , इस अवसर नाथद्वारा पहुंचने पर नरेन्द्र पालीवाल , ललित वैरागी ,सत्यनारायण लीलाधर पालीवाल , घनश्याम पुरोहित आदि ने प्रभु श्रीनाथजी प्रसाद पान का बीडा उपारना ओडा कर स्वागत किया ।