Friday, March 14, 2025

Epaper

बाड़े में लगी आग में गाय जिंदा जली  दूसरी  झुलस कर हुईं घायल

                   पवन वैष्णव

म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

आमेट। नगर के पास तानवान गांव में सोमवार दोपहर को एक बाड़े में अज्ञात कारणों से लगी आग की वजह से बाड़े में बंदी दो गाये बुरी तरह झुलस गई। जिसमें से एक गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरी गाय का पशु चिकित्सकों के द्वारा इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के पास तानवान गांव में रहने वाले आनन्द सिंह पिता भीम सिंह राजपूत के बाड़े रखी हुई घास में अज्ञात कारणों से आग लग गई।बाड़े में ही बंधी दो गाये आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा नगर पालिका आमेट में दूरभाष के माध्यम से दी गई। सूचना के आधार पर नगर पालिका में संचालित फायर ब्रिगेड के चालक नारायण लाल सालवी, फायरमैन सुनील शर्मा, सुरेश गमेती वाहन लेकर मौके पर पहुंच कर आग को काबू करने का प्रयास करने लगे ।करीब 1 घंटे के मशक्कत के बाद आग को किया गया। तब तक बाडे में बंधी हुई एक गाय की जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी।उसके मात्र शरीर के अवशेष ही बचे। वहीं दूसरी गाय बुरी तरह से झुलसी अवस्था में पड़ी मिली।आग से जलने की सूचना पर पशु चिकित्सालय के कंपाउंडर विकास बेनीवाल, पटवारी दुर्गा सिंह, पुलिस विभाग के बिट कांस्टेबल भी मौके पर पहुंचे। आग की सूचना मिलने पर आसपास के मार्बल व्यवसायी भी सहायता के लिए दौड़ पड़े।मौके पर अरुण मिश्रा,किशन सिंह रावत, पुखराज सुथार, जमनालाल सुथार, नारायण लाल सुथार ,मोड़ी राम, महेंद्र कुमार, नारायण लाल ,मोहन सिंह रावत आदि ने आग को काबू करने में सहायता की।वही पटवारी दुर्गा सिंह ने बाड़े में लगी आग का मौका मुआयना करते हुए मौका पर्चा बनाकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी