
मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा तहसील की ग्राम पंचायत मानवतो का गुड़ा के विद्यालय निचला घाटड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को फलदार ,छायादार पौधे लगाए गए। छात्रों एवं स्कूल स्टाफ द्वारा पांच-पांच पौधे लगाने का लक्ष्य है। अभी तक कुल 450 पौधे लगा चुके हैं। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को पांच पांच पौधों के साथ उन्हें सुरक्षा एवं संरक्षण की शपथ दिलाई गई। पौधारोपण के समय विद्यालय के शिक्षक एवं प्रेरक बसंत कुमार पालीवाल, मोतीलाल पालीवाल ,रूप सिंह ,बनवारी लाल, सुरेश कुमार, रामचंद्र माली सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।