Saturday, March 15, 2025

Epaper

त्रिकाल संध्या से हृदय निर्मल एवं तेज में वृद्धि _ज्ञानानंद महाराज

संतो के सानिध्य में हुआ कसार में संस्कार शिविर का शुभारंभ

मनी

दवे          मनीष दवे

       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:चारभुजा निकटवर्ती कसार में सनातन वैदिक शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में चलाए जा रहे वैदिक ज्ञान संस्कार शिविर का मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे संतों के सानिध्य में दीप प्रजनन के साथ 24 वे शिविर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बटुक दिव्य, हनीश एवं चिन्मय द्वारा मंगलाचरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। खमनोर से आए ज्ञानानंद महाराज ने ब्राह्मणों को सोलह संस्कारों के बारे में बताया । जिसमे गाय, ब्राह्मण, वेद, सतीश स्त्री ,सत्पुरुष , अलुस, दानसीर यह सात प्रकार के सभी एक दूसरे के अयोयास बताया है। ज्ञानानंद महाराज ने बटुकों को कहा कि प्रतिदिन त्रिकाल संध्या या प्रातः संध्या के साथ सूर्य अर्घ्य देने से हमारे अंदर सकारात्मक भावना का जन्म होता है साथ ही अच्छे भविष्य की ओर ले जाता है ।जहां पर हृदय निर्मल व तेज में वृद्धि होती हैं। इसके चार प्रकार बताए हैं प्रार्थना, ध्यान, कीर्तन और पूजा आरती। वही विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय संरक्षक एवं मानव कल्याण आश्रम हरिद्वार के स्वामी हितेशानंद सरस्वती ने ब्राह्मणों की पहचान जनेऊ ,तिलक व शिखा से बताई है। बटुकों को देखकर कहा कि अब भारत विश्व गुरु बनने के लिए तैयार है। हमें यहां से कुविचार को छोड़कर सुविचार की ओर अग्रेषित होना होगा। मंच को रोकड़िया हनुमान के महंत मोनी बाबा, संस्कृत प्रतिष्ठान के महामंत्री रामकृष्ण शास्त्री, एमपी के भिंड से कृष्ण चैतन्य महाराज, सूरजकुंड के अवधेशानंद महाराज ,दंडी स्वामी सहित संतों ने मंच को संबोधित किया ।कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत उद्बोधन स्थानीय सरपंच एवं संस्थान के सदस्य विकास दवे द्वारा किया गया। वही दिन भर की कार्यक्रम की गतिविधि के बारे में योगेश त्रिवेदी द्वारा बताया गया। कार्यक्रम में कोठारिया के ऋषि राज सिंह चौहान, श्याम बाबा ,डॉक्टर लोकेश शर्मा, परमानंद दवे ,शिक्षाविद मांगीलाल शर्मा ,दुर्गा शंकर द्विवेदी, मुकेश दवे, मांगीलाल दवे ,घनश्याम दवे, राजेश दवे, भूपेंद्र दवे ,अशोक दवे, शांतिलाल दवे, परशुराम दवे, भगवान सिंह सोलंकी, हीरालाल जोशी, गिरीश दवे सहित बटुक, महिला पुरुष एवं अतिथि उपस्थित थे। सूरजकुंड के महंत अवधेशानंद महाराज ने गुरुजनों का जिसमें पंडित उमेश द्विवेदी, जितेंद्र शर्मा ,भरत पानेरी, योगेश त्रिवेदी ,योगेश शास्त्री, मयंक शर्मा, पंकज व्यास, प्रशांत व्यास, निलेश ,राजेशलापसिया, प्रभु प्रकाश, हरिओम सहित गुरुजनों का तिलक एवं ऊपरना पहना कर उनका स्वागत सत्कार किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष पंडित उमेश द्विवेदी द्वारा की गई।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी