राजस्थानी समाज को किया संबोधित बीजेपी एनडीए के लिए मांगे वोट



कृपाशंकर दवे म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई: मुंबई दो दिवसीय चुनावी प्रवास पर आज मुंबई साय: 5:00 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे
मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे कालबादेवी के भाटिया महाजन वाडी में आयोजित पूर्व गृहनिर्माण मंत्री राज के पुरोहित के सानिध्य में बीजेपी और मित्र दल के दक्षिण मुंबई उम्मीदवार यामिनी जाधव के पक्ष में राजस्थानी समाज से वोट की अपील की।और बताया की मोदीजी के हाथ मजबूत करना है ।और राजस्थानी समाज दिलखोकर बीजेपी को वोट करेगा।इस दौरान शिन्दे सेना राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा, । रात 8:00 बजे उद्योगपति व्यापारियों के साथ ओबेराय होटल में करेगें संवाद किया और कल 12 मई दोपहर 1:00 बजे भाइंदर बीजेपी कार्यालय में बीजेपी विधान सभा प्रभारी रविव्यास के सानिध्य में कार्यक्रम होगा वह साय 4:00 से 6:00 बजे तक दहिसर के स्वामी विवेकानंद एजुकेशन सेंटर में सत्कार कार्य क्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पधारेंगे।