गुजराती ब्राह्मण समाज के हरीश मेहता 60 वर्षीय पुत्र जयमेहता 30 वर्षीय मंगलवार
सुबह 11:00 बजे की घटना

कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी पाशंकर दवे
भाइंदर! मुंबई के उपनगर भाइंदर में वेस्टर्न रेलवे के भाइंदर स्टेशन पर पिता-पुत्र द्वारा आत्महत्या का रोंगटे खड़े करने वाला दर्दनाक तथा असहनीय सीसीटीवी फुटेज सामने आया है ! मरने वालो में गुजराती ब्राह्मण समाज के हरीश मेहता 60 वर्षीय तथा उनका पुत्र जयेश मेहता 30 वर्षीय का समावेश है जो वसई के बताए जाते है !
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मंगलवार करीब 11:00 बजे के आसपास पिता-पुत्र भाइंदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6 पर एक-दूसरे से कुछ बात करते हुए विरार की ओर जाते दिख रहे हैं। प्लेट फार्म से कुछ दूरी पर जाने के बाद ट्रैक पर विरार की और से आरही रेल को देख पटरियों के आगे लेट कर अपनी जीवन लीला का अंत करते नजर आए ! इस घटना में दर्दनाक पहलू यह है की जैसे ही वे दोनों विरार से चर्चगेट जाने वाली लोकल ट्रेन के सामने आकर लेट गए ! अचानक दो लोगों को लोकल ट्रेन के सामने आता देख मोटरमैन ने लोकल ट्रेन को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन जब तक ट्रेन रुकती दोनों ट्रेन के नीचे आ गए ! घटना के बाद मिली जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या करने वाले दोनों लोग पिता-पुत्र हैं जो गुजराती ब्राह्मण समाज के जिसमे पुत्र का नाम जयेश मेहता और उनके पिता हरीश मेहता है।और वसंत नगरी वसई के रहने वाले बताए जाते है ! इस मामले में प्रथम दृष्टया रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है !