Saturday, March 15, 2025

Epaper

महाविकास आघाड़ी के कई सांसद विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं

                    कृपाशंकर दवे

             म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई: बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र शेखर बावनकुले ने प्रेस नोट जारी कर के बताया कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी विपक्षी विधायक सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं। ओर महाविकास आघाड़ी के सांसदों ने बावन कुले को बताया कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है।ओर चुने गए । सांसदो और विधायको को अपने क्षेत्र की जनता को विकास के काम करने के नाम पर हमे वोट किया । विकास के लिए प्रदेश ओर देश में बीजेपी की सरकार है । पीएम मोदीजी विकास की गारंटी बीजेपी और सीएम फडणवीस हमारे क्षेत्र की जनता के विकास का काम करा सकते हैं।ओर मोदीजी के नेतृत्व में लाखों काम हो रहे है।जब की विपक्षी बैठक तक नहीं कर पा रहे।वहीं चुनाव में हारने पर EVM पर ठीकरा फोड़ने का काम बंद करे।ओर जब विपक्ष वाले जीतते तब कोई EVM खराब नहीं जब हारते हे ।तो वोटिंग मशीन खराब का रोना रोते हैं।
मंत्रिमंडल विस्तार और मंत्रालय का बंटवारा तीनों दलों की सहमति समन्वय से किया जाएगा । एनसीपी चीफ शरद पवार के बारे में बीजेपी विधायक गोपीचंद पड़वलकर की टिप्पणी पर उन्होंने जो पवार साब के बारे में कहा वो निंदनीय और गलत बोला वरिष्ठ नेता इस पर जो भी करवाई शिक्षा देने की वो करेंगे। नानापटोले बहुत कम वोटो से विजय हुए उनको सोचना चाहिए कि जनता ने कांग्रेस पार्टी को क्यों नकारा उसपर विश्लेषण करने के बजाय फेक नेतृत्व EVM का फैला रहे ।वो बंद करे ।ओर लाडकी बहना योजना को बंद कराने के लिए हाइकॉट गए।ओर कोर्ट में भी मुंहकी खाई ।अब फिर से EVM को कोर्ट में लेजारही हैं कॉन्ग्रेस मुंह के बल गिरेंगी।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी