Friday, March 14, 2025

Epaper

विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मुंबई चैप्टर की  कमिटी का कार्यकाल हुआ पूर्ण

सम्मेलन का आयोजन गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब हुआ

                        पायल दवे

             म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई: विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (विक्की) के मुंबई चैप्टर की प्रथम पूर्णकालिक कमिटी के कार्यकाल पूर्ण होने पर रविवार सन्ध्याकाल में पारिवारिक सह सम्मेलन का आयोजन गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया। जिसमे विक्की के सदस्य परिवार सहित शामिल हुए। इस अनौपचारिक सम्मेलन एवम पारिवारिक माहौल में दम्पतियों के सौहार्दपूर्ण परिचय, संगीत एवम सामूहिक गेम्स का सबने आनन्द उठाया। संक्षिप्त औपचारिक सम्बोधन में मुम्बई चैप्टर अध्यक्ष विकास शर्मा ने सब सदस्यों एवम नारी शक्ति का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को प्रारंभ किया ।और बताया कि देखते ही देखते मुम्बई की सदस्य संख्या शतक पर जा पहुंची है। विक्की के राष्ट्रीय महासचिव (वेस्टर्न जॉन प्रभारी) मुकेश शर्मा ने अपना उद्बोधन में विक्की के उद्देश्यों एवम विस्तार योजनाओं की जानकारी दी। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवम विक्की के पूरी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सीए सुनील शर्मा ने अध्यक्ष विकास शर्मा एवम उनकी पूरी टीम को एक सफल वर्ष के पूर्ण होने पर बधाई देते हुए ।व्यवसायी ब्राम्हणों की एक जुटता ओर व्यापार में प्राथमिकता एवम सहायता की सलाह दी।

आगामी वर्ष हेतु मुम्बई चैप्टर की नई कार्यकारिणी की घोषणा मुकेश एवम विकास की द्वारा की गई। जिसमें सतीश शर्मा को अध्यक्ष, सीए तरुण ढंढ उपाध्यक्ष, महामंत्री उमाशंकर शर्मा, ज्वाइंट सेक्रेटरी आकाश शर्मा एवम विशाल शर्मा, कोषाध्यक्ष जनार्दन चोमाल, सह कोषाध्यक्ष विनय शर्मा, मीडिया सहयोगी योगेश शर्मा व रवि शर्मा के नाम की घोषणा की गई । सभी सदस्यों ने समर्थन दिया। नवनियुक्त अध्यक्ष सतीश शर्मा ने अपने उद्बोधन में विश्वास जताया। कि जल्द ही सब के सहयोग से सदस्यों की संख्या 200 के पार हो जानी जाएगी। उपस्थित विभिन्न सदस्यों ने भी विचार व्यक्त करते हुए विक्की के माध्यम से हुए अतिरिक्त व्यवसायिक लाभ एवम व्यापार के लिए प्रसन्नता जताते हुए । विप्र फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी