नामेदार सेवा वालों एवं निज सेवा वालों ने श्री विशाल बावा का किया भव्य स्वागत
श्रीजी प्रभु के गुलाबी घटा की सेवा में श्री विशाल बावा पधारे नाथद्वार


नरेन्द्र पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:नाथद्वारा पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली के तिलकायत के सुपुत्र विशाल बावा श्रीजी प्रभु के गुलाबी घटा की सेवा में दि. 02/01/2025 गुरुवार को नाथद्वारा पधारे ! विशाल बावा के नाथद्वारा पधारने के अवसर हाल ही में हुए ।नामेदार एवं सेवा वालों के स्थानांतरण के निमित्त जिन-जिन नामेदारों का सेवा में अवसर आया है। उन सभी ने तिलकायत एवं विशाल बावा के प्रति अपनी कृतज्ञता एवं आभार प्रदर्शित करने के लिए विशाल बावा के नाथद्वारा पधारने के अवसर पर मोती महल चौक में पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विशाल बावा ने सभी सेवा वालों को प्रभु के प्रति समर्पण भाव से सेवा करने के लिए कहा व सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु के गुलाबी घटा के दर्शन की छटा में राजभोग के दर्शन में श्रीजी प्रभु एवं लाडले लाल प्रभु को लाड लड़ाए।
विशाल बावा के नाथद्वारा पधारने के अवसर पर मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास,तिलकायत के मुख्य सलाहकार अंजन शाह,मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, मंदिर मंडल के अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित,समाधानी उमंग मेहता,मंदिर के मीडिया प्रभारी एवं पीआरओ गिरीश व्यास,राजेश्वर त्रिपाठी,मंदिर के पंड्या परेश नागर,जमादार हर्ष सनाढ्य,नरेश गुर्जर,भावेश पटेल,देवेश सांचिहर,कैलाश पालीवाल एवं सैकड़ो वैष्णव उपस्थिक हुए।