Friday, March 14, 2025

Epaper

PPL क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 की विनर टीम बनी देवनारायण दबंग

हुकमीचंद जोशी टांकडा की ओर से खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित किया भव्य कार्यक्रम

मुख्य अतिथि पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी मुंबई अध्यक्ष उदय लाल जोशी

PPL सीजन 2 के विजेता टीम ओर भाग लेंने वाले का मेडल और कैश लिफाफा देकर सभी खिलाड़ियों का किया सम्मान

मुंबई में दूसरी बार पालीवाल ब्राह्मण समाज के युवा ने ppl के बैनर तले किया PPL का आयोजन

समाज सेवा करने का हम हमारे परिवार से सिखे और भगवान ने कुछ दिया हे तो उसका सद्पयोग करना चाहिए हुकमीचंद जोशी

                  

                        

                      रामू पालीवाल

        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई PPL-2 season 2025 पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी मुंबई के युवाओं की 6 टीमें
सभी टीम ओनरशिप के तहत खेली गई। उसमें 2025 की विजेता टीम देवनारायण दबंग रही । जिसके मालिक हुक्मीचंद जोशी टांकड़ा उनकी टीम ने विजय प्राप्त की और 2025 सीजन-2 की विजेता रही। समाज सेवी हुकमीचंद ने सभी का विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल कैश vauchar और उपविजेता को सिल्वर मेडल कैश वाउचर देकर सम्मानित किया। और दूसरी चारों टीमों के खिलाड़ियों का भी सिल्वर मेडल और कैश लिफाफा देकर सम्मान किया
पालीवाल 24 श्रेणी ब्राह्मण समाज के युवाओं ने मिलकर पिछले वर्ष PPL क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा ।अपने स्तर पर जिसमे 6 टीमें बनाई ।ओर प्रत्येक टीम के ऑनर जिन्होंने टीम की स्पॉन्सर ली।ओर सभी पालीवाल समाज के युवा व्यवसाई खिलाड़ी   प्राइवेट टीम बनाकर खेले और उसी तर्ज पर 2025 में भी 6 टीमें बनाई । और समाज के सैकडो बंधुओं को सुरुचि भोजन हल्दी की सब्जी और बाटी का भोजन प्रसाद कराया और केसर दूध पिलाया गया।ओर अतिथियों का श्रीनाथ जी का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया । मुख्य अतिथि पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी मुंबई अध्यक्ष उदयलाल पालीवाल थे ।जिनके हाथों सभी खिलाड़ियों ओर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। इस दौरान समाज सेवी हुकमीचंद जोशी ने पत्रकार के सवाल का जवाब भी दिया
विजेता टीम के ऑनर बताया कि समाज सेवा करने का हम हमारे परिवार से सिखे और भगवान ने कुछ दिया हे तो उसका सद्पयोग करना चाहिए और सेवा का काम मौका देखकर नहीं जरूरत वाले के लिए पहले पहुंच कर उसकी सहायता चाहे तन मन या धन आदि से करे।वही आपको भगवान ने दिया हे तो जरूर आप दुसरे की मदद करे और समाज धर्म ओर मानवता के साथ अपने आस पास में भी करे।ओर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मैने युवाओं को जोड़ने ओर एक मंच प्रदान करने के लिए उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने का प्रयास मैने किया । और आगे भी करेंगे।वही सैकडो समाज बंधुओं ने सम्मान सत्कार और हल्दी बाटी के आयोजन में भाग लिया । इस दौरान पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी मुंबई के वरिष्ठ महानुभाव युवा एवम् महिला मंडल की विशेष उपस्थिति रही।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी