गर्दन, हाथ और पीठ सहित छह जगह पर चाकू से किए हमले के निशान

कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई : मुंबई के बांद्रा स्थित फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के गुरुवार, रात ढाई बजे घर में घुसे हमलावर ने अटैक किया। उसने धारदार चाकू से सैफ पर छह बार वार किए। मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी है। और इसके लिए सात टीमें बनाई गई हैं। पुलिस के मुताबिक, हमलावर की सैफ की नौकरानी से बहस हो रही थी। आवाज सुनकर सैफ उठे और वह बीचबचाव के लिए पहुंचे। लेकिन तभी हमलावर ने सैफ पर चाकू चला दिए। इसमें सैफ की गर्दन, हाथ और पीठ पर छह चोट के निशान आए हैं। सबसे गहरा घाव रीढ़ की हड्डी के पास लगे है। जिसकी सर्जरी की गई है। अभी सैफ की हालत स्थिर है। और खतरे से बाहर हैं। सैफ और करीना का बयान भी आ चुका है, जिसमें उन्होंने फैंस से धैर्य बनाए रखने और अटकलें न लगाने की अपील की। लेकिन इसके बावजूद हर किसी के मन में यह सवाल कि आखिर हाई सिक्योरिटी होते हुए हमलावर सैफ के घर में घुसा कैसे और फिर भागा कैसे? क्या कुछ हुआ है। मुंबई पुलिस ने सैफ पर हुए हमले से पहले और बाद की CCTV फुटेज खंगाली। इसमें पुलिस को दो संदिग्ध दिखे। और अब पुलिस इन दोनों संदिग्धों की जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में पुलिस को फुटेज में कोई भी संदिग्ध के घर में घुसते या बाहर निकलते नहीं मिला था। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि बांद्रा की जिस बिल्डिंग में सैफ और करीना का अपार्टमेंट है। वहां सिर्फ एक ही वॉचमैन है। , इस घटना के वक्त सैफ, करीना और उनके बच्चे घर पर ही थे। सैफ पर तैमूर और जेह के कमरे में हमला हुआ। समझा जा रहा है कि हमलावर पहले बच्चों के कमरे में घुसा था। वॉचमैन ने किसी को घर में घुसते नहीं देखा। ऐसे में समझा जा रहा है कि हमलावर या तो पाइपलाइन के जरिए या फिर एसी डक्ट से घर में घुसा था।ऐसा भी माना जा रहा है कि संदिग्ध पहले घर के पिछले हिस्से में बने नौकरानी के क्वार्टर में घुसा और वहां से उसने घर में एंट्री ली। हमलावर की नौकरानी के साथ बहस हुई और शोरशराबा सुनकर सैफ जाग गए। सैफ ने बीच बचाव किया। तो हमलावर ने उन पर चाकू से कई वार किए और भाग गया। अब यह भी समझ नहीं आ रहा है । कि हमलावर हमले के बाद भागा कहां से और कैसे सैफ के घर में काम कर रहे थे । मजदूर, क्या उनमें से है ।कोई हमलावर
सैफ के घर पर तीन दिन से फर्श की पॉलिशिंग का काम चल रहा था। उनके घर मजदूर काम कर रहे थे। समझा जा रहा है कि उन्हीं में से किसी ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस अब इन मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है और उस नौकरानी से भी पूछताछ करेगी, जिसके साथ हमलावर की बहस हुई थी। लेकिन नौकरानी अभी घायल है ।और उनके हमलावर ने उस पर भी अटैक किया था। गुरुवार, रात ढाई बजे की घटना है। सैफ के घर में एक हमलावर घुसा। जब नैनी को शोर-शराबे की आवाज आई तो वह उठी और उसने एक अज्ञात शख्स की नौकरानी से बहस होती देखी। इस बारे में नैनी ने सैफ को बताया तो वह तुंरत वहां पहुंचे। सैफ ने बीच बचाव किया
उन्हें समझाया। इस पर दोनों के बीच हाथापाई हो गई और हमलावर ने सैफ पर चाकू से अटैक कर दिया। अभी यह साफ नहीं हुआ है। कि हमलावर ने घबराहट में सैफ पर वार किया या हाथापाई में घायल हुए।सैफ को तड़के सुबह 3:30 बजे बेटे इब्राहिम लीलावती अस्पताल लेकर गए। वहां सैफ की सर्जरी की गई। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया। कि सैफ के शरीर में छह घाव हैं। और सबसे गहरा घाव रीढ़ की हड्डी के पास है। उनकी गर्दन के पास भी गहरा घाव है। सैफ की सर्जरी कर दी गई है। और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही रही हैं।
मुंबई पुलिस की एक टीम सैफ के घर पहुंची और घर के स्टाफ जिसमे पांच लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया। पुलिस को CCTV फुटेज में भी दो संदिग्ध दिखाई दिए है। और माना जा रहा है। कि इनमें से कोई एक हमलावर हो सकता है।