




विकास धाकड़
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई: तेरापंथ समाज कांदिवली से 50 श्रावक-श्राविकाएं संघ के रुप में गुरु दर्शन एवं सेवा हेतु गाँधीधाम के पास भद्रेश्वर तीर्थ में उपस्थित हुआ। गुरुदेव के लुणी से भद्रेश्वर तीर्थ विहार के मध्य कतारबद्ध खड़े होकर गुरुदेव के दर्शन कर लगभग 3 KM. की विहार सेवा का लाभ लिया,एवं जय-जय ज्योतीचरण, जय-जय महाश्रमण,नेमाजी रा लाल ने,गणी-गणी खम्मा, तेरापंथ सरताज ने, गणी-गणी खम्मा के नारों को गुंजायमान करते हुवें पुरे वातावरण कों महाश्रमण
मय बना दिया,भद्रेश्वर तीर्थ में प्रवचन के उपरांत दोपहर 1.00 बजे गुरुदेव की सेवा करने का लाभ मिला। गुरुवन्दना के पश्चात उपस्थित श्रावक समाज ने मुनि
कुलदीप कुमार
का चातुर्मास तेरापंथ भवन कांदिवली में फरमाने पर गुरुदेव के प्रति बारम्बार कृतज्ञता ज्ञापित की,तत्पश्चात तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष राकेश सिंघवी ने गुरुदेव के सम्मुख साध्वी प्रोफेसर मंगलप्रज्ञा के चातुर्मास में सम्पादित कार्यक्रमों की जानकारी के साथ साथ मुनि कुलदीप कुमार स्वामी के सानिध्य में आयोजित मर्यादा महोत्सव की जानकारी प्रदान की । जानकारी के पश्चात तेयुप अध्यक्ष ने गुरुदेव से सविनय निवेदन किया कि गुरुदेव अपने श्रीमुख भिक्षु प्र प्रागट्या म्हारें भरत क्षेत्र की ढाल का श्रवण कराने की कृपा करवाएं। गुरुदेव ने अपने श्रावकों के निवेदन का मान रखते हुए पुरी ढाल का श्रवण कराया एवं उपस्थित श्रावक समाज आत्मविभोर हो गुरुदेव की मनमोहक मुद्रा को निहारता रह गया। तेरापंथ महिला मंडल ने सुमधुर गीतिका के साथ गुरुदेव को बारम्बार वन्दना अर्ज की। गुरुदेव ने सभी को मंगलपाठ का श्रवण प्रदान कर धर्म के प्रति जागरुक रहने की मंगल प्रेरणा प्रदान की। शेषकाल में सभी ने बिराजित चारित्र आत्माओं के दर्शन का लाभ लिया। रात्रि को श्रावकों ने गुरुदेव के चरण स्पर्श एवं श्राविकाओं ने साध्वी प्रमुखा जी के चरण स्पर्श कर स्वयं को धन्य महसूस किया। अन्त में सभी ने इस गुरुदर्शन यात्रा के सफल आयोजन के लिये राकेश सिंघवी, मुकेश कुमठ, पंकज कच्छारा, जयेश छाजेड की अनुमोदना की। पुरा कांदिवली समाज अनेक सुनहरे पलों का साक्षी बन रात्रि की ट्रेन से पुन: कांदिवली की और प्रस्थान किया !