
राजकुमार जैन
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:बिनोल ग्राम पंचायत के वीर सपूत पुलवामा हमले में मेवाड़ के लाल शहिद नारायण लाल गुर्जर के नाम उद्यान और स्मारक का काम जोर सोर से चालु है।
शहिद के पुत्र ने बताया की उद्यान का खर्च विधायक दीप्ति सिंघवी माहेश्वरी अपने फंड से कराएगी स्मारक का केवल खर्चा शहिद का परिवार वहन करेगा। उद्यान के लिए जमीन और (दिवाल) बाउंड्री वॉल अभी बननी बाकी हैं।जमीन सरकार ने दी हैं।अभी स्मारक के साथ चबूतरे का काम हो रहा है।और वो शहिद के परिवार द्वारा दिया जायेगा।उसके बाद उद्यान में व्रक्षा रोपण के साथ ही दीवार उसके बाद बैठने और व्यायाम के उपक्रम भी लगाए जायेंगे
काम की गति में अब तेजी आएगी।