Saturday, March 15, 2025

Epaper

गोरखधंधा शब्द को लेकर नाथ समाज का आक्रोश

मंहत योगी लादु नाथ के सानिध्य मे उपखंड अधिकारी सजींव कुमार खैदर को  ज्ञापन सौपा

                पवन वैष्णव
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:  गोरखधंधा शब्द का  इस्तेमाल अनैतिक कार्य के लिए किये जाने के खिलाफ  नाथसमाज  के साथ ही पूरी गोस्वामी समाज में रोष प्रकट किया है। गोरखधंधा शब्द अच्छे और उत्कृष्ट कार्यों में प्रयोग किया जाता है। इस शब्द की महिमा आज तक गुरू गोरखनाथ के अलावा कोई नहीं समझ पाया। लेकिन कुछ लोगों द्वारा गोरखधंधा शब्द को अवैध कार्यों से जोड़कर प्रयोग कर रहे हैं।
यह कहना है । देवगढ़ उपखंड  के नाथ समाज से जुड़े लोगों का। गोरखधंधा शब्द का गलत अर्थ में प्रयोग करने को लेकर सोमवार को नाथ समाज के लोगों ने मंहत योगी लादु नाथ के सानिध्य मे उपखंड अधिकारी सजींव कुमार खैदर को शातिंपुर्वक ज्ञापन सौपा। समाज के लोगों ने दैनिक भास्कर ब्युरों राजसमंद  पर नाथ समाज की भावनाओं को आहत करने का  आरोप लगाया।उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत सरकार दिल्ली  के नाम एसडीएम सजींव कुमार खैदर को ज्ञापन सौंपा।
महंत गोरखमंडी आश्रम सुरत योगी लादु नाथ ने कहा- गुरु गोरखनाथ नाथ समाज के आराध्य देव हैं। देशभर में गुरु गोरखनाथ के 20 करोड़ से ज्यादा अनुयायी हैं। गोरखधंधा शब्द गायों की रक्षा और बेहतर कार्यों से जुड़ा शब्द है। महंत ने यह भी कहा की दैनिक भास्कर के अगले अंक में माफी नहीं मांगता हे तो उग्र आंदोलन होगा ।जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । हरियाणा, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, में इस शब्द का इस्तेमाल प्रतिबंधित हे। राजस्थान सरकार से अनुरोध है। की इस शब्द पर राजस्थान में भी प्रतिबंधित करावे
गोरखधंधा शब्द को बैन कर कानून बनाया जाए।
ताकि इस तरह के शब्द का प्रयोग कर भविष्य में गुरु गोरखनाथ का अपमान न किया जा सके। इस दौरान राजस्थान नाथ समाज विधि सलाहकार लादु नाथ योगी, राजस्थान नाथ समाज युवा प्रकोष्ठ विधि सलाहकार राजेन्द्र नाथ योगी, युवा प्रकोष्ठ संभाग मिडिया प्रभारी रमेश नाथ योगी, देवगढ़ तहसील अध्यक्ष समुन्द्र रावल, सुखा नाथ, निर्भय नाथ जोगेला, पुष्कर नाथ कामला, आदि के साथ सैकड़ो नाथ समाज के बंधु मौजूद रहे।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी