Saturday, March 15, 2025

Epaper

युवा गांवो में पूर्ण स्वच्छता के लिए कार्य करे  – गाडरी

                     पवन वैष्णव
        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद:  आमेट भटोली 30 सितम्बर  स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंर्तगत माय भारत, नेहरू युवा केन्द्र राजसमंद एवं सुभाष युवा मण्डल, भाटोली , राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के  तत्वाधान में स्कूल परिसर, खेल मैदान सहित आस पास के सार्वजनिक स्थलों  पर युवा मण्डल के कार्यकर्ताओं सिंगल यूज प्लास्टिक व कचरा एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया।
राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी शंकर लाल गाडरी  ने बताया की ग्रामीण भारत में पूर्ण स्वच्छता की दिशा में सभी की भागीदारी आवश्यक हैं। ग्राम स्तर पर ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के लिए कचरे की सफाई करते हुए जागरूकता के लिए कार्य करे। ग्रामवासी स्वच्छता को एक स्वाभाविक आदत, सामाजिक मूल्य बनाए ताकि यह अभियान जन भागीदारी को प्रोत्साहित करे।
उन्होंने बताया की युवाओं व समुदाय को एकल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, अपने घर सहित आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने का आह्वान किया । साथ ही कहा की युवा अपने स्वभाव व संस्कारों में स्वच्छता अपनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विरासत का सम्मान करें। उपस्थित युवाओं को पंचायत शिक्षक
ओम प्रकाश सैन ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शंभुलाल गाडरी,सदस्य  नितेश कुमावत, लोकेश कुमावत सहित कई युवा  उपस्थित थे। यह जानकारी शुभम् पुरबिया जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र,राजसमंद ने दी।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी