द खंडा क्रेजी ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन ने उठाया गौमाता के ईलाज हेतु एंबुलेंस का बीड़ा

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद:चारभूजा निकटवर्ती धेनु गोपाल गौशाला मैं घायल गौमाता की देखभाल हेतु एंबुलेंस की आवश्यकता को देखते हुए। द खंडा क्रेजी ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण गुर्जर चारभुजा सहित एसोसिएशन की ओर सियाणा गौशाला प्रबंधन समिति गौ शाला के अध्यक्ष धर्मचंद गुर्जर को 1100000. लाख का चैक भेंट किया । मौके पर धर्मचंद गुर्जर गुडलिया, हमेरसिंह राधेश्याम , राजू पारिख, पर्वत सिंह, मोहन बैरवा मणिराज इकबाल , दीपक पारिख ,बाबू लाल, धरम चंद,शौकीन भाई सहित द क्रेजी खंडा ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन की कार्य करिणी सदस्य के साथ चारभुजा से किशन लाल भंडारी, पुष्कर गुर्जर,श्रवण आदि उपस्थित हुए ।