बड़ा भानुजा में होगा आयोजित
महासभा की आमसभा की बैठक में हुआ सर्व सहमती से निर्णय


दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमंद, 20 नवंबर। पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ की वार्षिक बैठक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मनारायण जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। महामंत्री भंवरलाल पालीवाल ने बताया कि डॉ केशुलाल पालीवाल भानु पालीवाल सेवाराम बागौरा मगनलाल ईश्वर लाल मोगाना हगामीलाल धोइंदा श्यामलाल जोशी दड़वल एडवोकेट भरत पालीवाल डॉ भंवरलाल हीरावत मुकेश मेनारिया जगदीश दवे वीरेन्द्र पुरोहित के आतिथ्य में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम महासभा के संस्थापक सदस्य घनश्याम पालीवाल ने आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तथा कोषाध्यक्ष गिरजा शंकर पालीवाल ने “मॉ तेरे चरणों में हम सीस झुकाते हैं” प्रार्थना करवाई। अध्यक्षीय उदबोधन में धर्म नारायण जोशी ने कहा कि केंद्रीय समिति द्वारा कैलेंडर बनाया जाएगा जिसके आधार पर क्षेत्रीय समितियां अपने अपने क्षेत्र में स्थान तय कर कार्यक्रम आयोजित करेगी ।समाज के पैसे का नियोजन सही ढंग से किया जाना आवश्यक है इसलिए पैसा पूर्ण प्रामाणिकता एवं पारदर्शिता से ख़र्च किया जाएगा। उन्होने कहा कि महासभा की ज़मीन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पालीवाल, मेनारिया तथा नागदा ब्राह्मणों के आदि पुरुष सरसल जी के नाम पर वर्ष में एक या दो कार्यक्रम अवश्य आयोजित किए जाएंगे। मई और जून में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार की योजना बनायी जा रही है। महामंत्री भंवरलाल पालीवाल ने कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि क्षेत्रीय समितियां अपने अपने यहां अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करें। महासभा के कुल पांच मंडल है। जो सक्रिय रूप से कार्य करें संस्कार मंत्री सक्रिय होकर सामूहिक यज्ञोपवीत एवं सामूहिक विवाह की कार्य योजना तैयार करें। श्याम लाल जोशी दडवल ने कहा कि बड़ा भाणुजा में अगला कार्यक्रम रखा जा सकता है। भरत पालीवाल ने दिसंबर में कार्यक्रम प्रस्तावित होने की जानकारी दी। जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह एवं राजसमंद मंडल का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। डॉक्टर मुकेश मेनारिया ने शिक्षा हेतु केरियर काउंसलिंग एवं समाज की एक वेबसाइट बनाने तथा सम्मान समारोह के साथ केरियर काउंसलिंग रखने का सुझाव दिया। उदयपुर मंडल अध्यक्ष डॉक्टर भंवरलाल हीरावत ने उदयपुर में आयोजित हुए सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि सरसल जी का एक कैलेंडर तैयार किया गया है। उन्होंने युवा और महिला सशक्तीकरण की आवश्यकता पर बल दिया।बैठक में आगामी आवश्यक कार्यों हेतु भूखंड आवंटन समिति सरसल धाम पैनोरमा स्मारक निर्माण समिति , सरसल धाम चिकलवास विकास समिति,, कॉर्पस फंड ट्रस्ट निर्माण समिति,, राजसमंद मंडल प्रतिभा सम्मान ओर महासम्मेलन समिति सहित विविध समितियों का गठन किया गया। इस अवसर पर देवीलाल पालीवाल मंडा पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश पालीवाल मंडा कैलाश जोशी बद्रीलाल गोपाल पालीवाल केलवा किशन पुरोहित मारवड़ अशोक बागोरा कांकरोली भरत पालीवाल नाथद्वारा दुर्गाशंकर कुंठवा लक्ष्मीलाल वागडोला प्रेमशंकर नाथद्वारा चुन्नीलाल पालीवाल चंदू भाई ओडन भगवती लाल धर्मेटा संजय विजय राजेश रोहित मुकेश पालीवाल मंडा इत्यादि उपस्थित थे।।कार्यक्रम का संचालन राजेश जोशी भगवांदा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण पालीवाल सालोंर द्वारा किया गया।