Friday, March 14, 2025

Epaper

ढेलाणा में बाल दिवस पर बाल समारोह का हुआ आयोजन

                   पवन वैष्णव

        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द :उपखंड आमेट के नजदीक गांव ढेलाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल समारोह का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार समुदाय का विद्यालयों में सकारात्मक एवं सक्रिय भागीदारी हेतु अभिभावकों का स्कूल में होने वाली गतिविधियों से जुड़ाव हो। इसलिये जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर बाल समारोह का कार्यक्रम रखा जाता हैं । बाल समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन, नृत्य, ड्रामा, खेलकूद गतिविधि में कबड्डी, चम्मच दौड़ ,रुमाल झपट्टा, 100 मीटर दौड़, साहित्यिक गतिविधि में वाद विवाद, आशु भाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी, हिंदी- अंग्रेजी अंताक्षरी एवं अन्य महत्वपूर्ण विषय जैसे जेण्डर संवेदनशीलता, समावेशन, अनिवार्य बाल शिक्षा, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, बाल अधिकार, पर्यावरण संरक्षण, साइबर सिक्योरिटी पर अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी प्रतियोगिताएं तीन स्तर पर आयोजित की। प्राथमिक स्तर कक्षा 1 से 5 , उच्च प्राथमिक स्तर कक्षा 6 से 8, माध्यमिक स्तर कक्षा 9 से 12 शामिल रही। प्रत्येक स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹25 का प्रतीक चिन्ह पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में एसडीएमसी के अध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए अभिभावकों से फीडबैक लिया। अभिभावकों को अनामांकित विद्यार्थियों तथा ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के बारे में चर्चा की। विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति बनाये रखने, गृह कार्य की नियमितता के लिए अभिभावकों से विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जगदीश नारायण मीणा ने की। समीक्षा बैठक की जिम्मेदारी जगदीश सिंह चुंडावत तथा प्रतियोगिता का संयोजन मनोज कुमार शर्मा शारीरिक शिक्षक, जिला सचिव हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड ने किया । खेलकुद के 100मीटर दौड में प्रथम किशन सिंह ,कृष्णा द्वितीय पंकज कुमावत पुजा तृतीय स्थान शिवलाल कुमावत ,मंजु ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक गतिविधि में प्रथम कृष्णा गुर्जर द्वितीय योगेश सुथार तृतीय स्थान पुजा ने प्राप्त किया। साहित्यिक गतिविधि चित्रकला में प्रथम चेतना वैरागी द्वितीय रविना सुथार,कृष्णा तृतीय स्थान पुजा, काव्या ,नेहा,ने प्राप्त किया। विजेता को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापिका संजू शर्मा, विजय सिंह ,गजराज सिंह, नारायण लाल रेगर, गोपाल टेलर, राजू पवण्डा, मुकेश गुगड, गिरिराज प्रजापत, पूजा कुमावत के साथ कुक कम हेल्पर लक्ष्मीबाई सोनी, मांगी बाई, एसएमसी अध्यक्ष प्यारेलाल कुमावत उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रधानाचार्य जगदीश नारायण मीणा ने दी।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी