विद्यार्थियों को कड़ाके की सर्दी एवं ठंड से बचाव को लेकर


मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द :चारभुजा के पीएम श्री राजकीय विद्यालय की अनूठी पहल जहां विद्यालय के शिक्षकों द्वारा राशि इक्कठी कर निर्धन एवं असहाय विद्यार्थियों को ऊनी वस्त्र लाकर वितरण किए । विद्यालय के प्रधानाचार्य दाताराम ने बताया कि गरीब एवं असहाय विद्यार्थी इन कड़ाके की सर्दी से ठिठुरने को मजबूर होना पड़ रहा था। जहां विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मिलकर राशि इक्कठी कर विद्यार्थियों के लिए ऊनी १०० स्वेटर लाकर शुक्रवार को विद्यार्थियों को वितरण किए । जहां सभी विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी। ऊनी स्वेटर सभी ने पहनकर शिक्षकों के साथ फोटो भी खिंचवाए। इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के शिक्षक स्टाफ मौजूद थे।