
दिनेश पालीवाल
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:कुंभलगढ़ अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के प्रधान पीठ पीठाधीश्वर जगतगुरु आचार्य श्री श्री 1008 स्वामी रामदयाल महाराज द्वारा सप्त दिवसीय सत्संग महोत्सव आगामी 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक रामद्वारा केलवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है। आयोजक मंडल माहेश्वरी समाज एवं समस्त रामस्नेही भक्तजन केलवाड़ा की ओर से बताया। कि, महाराज अपनी सुमधुर अमृतवाणी से ज्ञान का सौरभ बिखरते हुए आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा बहाएंगे, साथ ही संत राम शरण रामस्नेही अपनी रसमयी वाणी में नानी बाई के मायरे का वाचन करेंगे। बताया गया की 1 से 5 जनवरी 2025 दोपहर 2:00 से 5:30 तक प्रतिदिन संत रामशरण रामस्नेही द्वारा नानी बाई के मायरे का वाचन किया जाएगा। इससे पूर्व 31 दिसंबर 2024 मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे परमहंस धाम से रामद्वारा केलवाड़ा तक पदरावनी एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर समस्त माहेश्वरी समाज एवं समस्त रामस्नेही भक्तजन में उत्साह व्याप्त है।