Saturday, March 15, 2025

Epaper

आमेट में वैष्णव बैरागी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा दिन

भोपालसागर चितौड़गढ़ ने चारभुजा को किया पराजित

                         पवन वैष्णव
               म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:आमेट वैष्णव बैरागी समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट कुंभ आमेट में चल रहा हैं। जिसमे वैष्णव प्रीमियर लीग -2024 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोचक मैच हुए । युवा अध्यक्ष व प्रतियोगिता संयोजक मुकेश वैष्णव ने बताया कि प्रतियोगिता में वाकुल माता मार्बल ने बीआर फैन्स को एसबीएम क्लब राजसमंद ने वाकुल माता मार्बल राजसमंद को  रेलमगरा ने बीआर फैन्स क्लब लोहानगढ़ को भोपालसागर चितौड़गढ़ ने चारभुजा गढ़बोर को, डिंगरोल सरदारगढ़ तहसील टीम ने चारभुजा को पराजित किया । प्रतियोगिता के दूसरे दिन देवेन्द्र वैष्णव मनियाणा, प्रसिद्ध भजन गायक लेहरुदास वैष्णव तासोल,कवि रतन दास वैष्णव चारभुजा,राजू वैष्णव आमेट, अध्यक्ष मुकेश वैष्णव सरदारगढ़, एडवोकेट संदीप वैष्णव सरदारगढ़,लोकेश वैष्णव निरजना ,रमेश वैष्णव, प्रकाश वैष्णव उमठी ,अशोक वैष्णव आमेट,पवन वैष्णव , महेंद्र वैष्णव आगरिया, मुकेश वैष्णव सियाणा, रोशन दास, प्रेम दास आदि अतिथि थे । प्रतियोगिता में भाग ले रहे। राजस्थान अंडर 23 के स्टेट खिलाड़ी हर्ष वैष्णव का वैष्णव बैरागी समाज द्वारा मेवाड़ी पगड़ी व ईकलाई पहनाकर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा मैन ऑफ द मैच रहे। खिलाड़ी मोहित वैष्णव, पंकज,राम किशन , शम्भू, हर्ष वैष्णव, विकास , रोहित बैरागी , राजेश वैष्णव को पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया गया। भरत वैष्णव सियाणा,श्रवण वैष्णव जेतपुरा,विष्णु वैष्णव, मुरली वैष्णव गुगली,करण वैष्णव, प्रकाश वैष्णव आईडाणा, पिंटू वैष्णव सिमाल ने खेल मैदान पर व्यवस्था में सहयोग किया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी