



मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द:चारभुजा कस्बे के निकटवर्ती जनावद ग्राम पंचायत में संत पीपाजी गौशाला स्थल पर बनाए गए भगवान श्री कृष्ण मंदिर की वर्षगांठ पर हवन यज्ञ के साथ शुभ मुहूर्त में ध्वजा चढ़ाई गई। पीपाजी गौशाला समिति के रमेश भाटी कैलाश जोशी ने बताया कि शनिवार को प्रातः संतों एवं भक्तों के सानिध्य में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा हवन यज्ञ में यजमानों द्वारा जोड़े से आहुतियां दी । वही ठीक 11:00 बजे ध्वजा चढ़ाई गई।उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ। उससे पूर्व रात्रि में सुंदरकांड ,हनुमान चालीसा एवं रात्रि भजन संध्या का भी आयोजन हुआ जिसमें कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों पर प्रस्तुतिया दी । इस गौशाला पर ध्वजा कार्यक्रम में समिति के रमेश भाटी ,कैलाश जोशी ,डॉ नवरत्न राठौड,शिवलाल, केशु लाल पालीवाल, भीम शंकर, पीपा क्षत्रिय समाज चौखला अध्यक्ष प्रकाश टेलर ,शांतिलाल टेलर , मोहन सिंह सोलंकी, कमल सिंह चौहान,जीवन टेलर, कमलेश टेलर, श्यामलाल टेलर, नाथूलाल टेलर ,दिनेश टेलर, सहित झीलवाड़ा गांव से एवं आसपास के गांवो से सैकड़ो की तादाद में गौ भक्त कार्यक्रम में शामिल हुए ।