Friday, March 14, 2025

Epaper

पत्रकार संघ नाथद्वारा के पदाधिकारियों का अभिनंदन

मूल्यों की पत्रकारिता करना हमारा उद्देश्य-अध्यक्ष कृष्ण कांत सनाढ्य

                     नरेन्द्र पालीवाल

             म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द:नाथद्वारा नगर में पत्रकार संघ नाथद्वारा के अध्यक्ष पद पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण कांत सनाढ्य (ग्वालजी) के मनोनीत होने पर उनका और उनकी टीम का स्वागत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्हें श्रीनाथजी का दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी दीर्घकालिक सेवाओं को देखते हुए इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मानित होने वालों में तुलसी दास सनाढ्य, भूपेश दुर्गावत ,मनीष पालीवाल, गणेश कुमावत, मयंक सनाढ्य, मुकेश पालीवाल, नरेंद्र पालीवाल, निलेश पालीवाल सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

समारोह में उपस्थित विभिन्न समाजसेवी और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों ने कहा। कि हमें गर्व है ।कि नाथद्वारा जैसे शहर में स्वच्छ और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले के के को यह जिम्मेदारी मिली है। इसके माध्यम से वह न केवल पत्रकारों के हितों की रक्षा करेंगे, बल्कि जनसमस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गोरवा, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सनाढ्य, समाजसेवी मनीष गुर्जर, ब्लॉक मीडिया प्रभारी योगेश जोशी, इंटक जिला अध्यक्ष जीवा लाल रेबारी और कई अन्य गणमान्य लोग इस मौके पर उपस्थित थे।मूल्यों की पत्रकारिता करना हमारा उद्देश्य
अभिनंदन समारोह में कृष्ण कांत सनाढ्य (ग्वालजी) ने अपने विचार रखते हुए कहा, “आजकल पत्रकारिता में कई दोष आ गए हैं।जैसे राजनीति में होते हैं। लेकिन हमारे संगठन के सदस्य वही हैं ।जो मूल्यों की पत्रकारिता करते हैं। और पत्रकारिता धर्म को सही ढंग से निभाते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हमारा संगठन नाथद्वारा क्षेत्र में पत्रकारिता के इतिहास में एक अलग मिसाल कायम करेगा।”
इस समारोह ने नाथद्वारा नगर में पत्रकारिता की एक नई दिशा को आकार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी