

मनीष दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त मुखिया एडीजी सचिन मित्तल सोमवार को परिवार के साथ चारभुजा नाथ पहुंचे कर राजभोग आरती के दर्शन कर ठाकुर जी चरणों में नतमस्तक हुए। तथा क्षेत्र के खुशहाली की कामना की जहां पर पुजारी जगदीश चौहान ने राज भोग का प्रसाद दिया। वही पुजारी लक्ष्मण गुर्जर ने तिलक माला केसर लगाकर स्वागत किया। मित्तल ने परिवार सहित इतिहास के बारे में जानकारी ली । पुजारीयो ने मंदिर परंपरा अनुसार स्वागत कर परिवार सहित आगामी होली पर पधारे का निमंत्रण दिया। इस पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सचिन मित्तल ने होली पर जरूर आने की बात कही । वही मंदिर की रख रखाव और व्यस्था के बारे में जानकारी ली । उनके साथ राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, पुजारी लक्ष्मण गुर्जर चारभुजा , डीवाईएसपी ज्ञानेंद्र सिंह , चारभुजा थाना अधिकारी प्रीती रत्नु , मांगीलाल पंचोली ,जगदीश राजावत ,रमेश पंचोली ,सुरेश गुर्जर, दिनेश पंचोली ,गिरधारी लाल आदि अधिकारी एवं मंदिर पुजारी ग्रामवासी उपस्थित थे ।