Friday, March 14, 2025

Epaper

शहीद नारायण गुर्जर की प्रतिमा का मंत्री जवाहर सिंह बेढम के हाथों हुआ अनावरण

विधायक भड़ाना ने 2 लाख के सहयोग की घोषणा

मंत्री ने हॉस्पिटल ओर रोडवेज सड़क की मांग पर दिया आश्वाशन

सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने DMFT फंड से शहिद स्मारक परिसर का कराएंगे विकास

जिला प्रमुख ने दीवार बनाने की घोषणा की

सरकार की मगरा विकास परिषद देगा 20 लाख का सहयोग

                    कृपाशंकर दवे

        म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमन्द: बिनोल में पुलवामा में शहिद सीआरपीएफ जवान नारायणलाल गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मंत्री जवाहर सिंह बेढम के हाथों हुआ इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़
उदयलाल भड़ाना जिला प्रमुख रत्नादेवी ,उप जिला प्रमुख सोहनी देवी ,बीजेपी जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, कांग्रेसी नेता देवकीनंदन गुर्जर,
तहसीलदार सीताराम एडिशनल एसपी कुंवारियां थाना अधिकारी उदयलाल
बिनोल सरपंच रामलाल गुर्जर बनाई सरपंच प्रतिनिधि सहित समाजसेवी रोशनलाल डांगी,मांगीलाल पालीवाल वरिष्ठ बीजेपी नेता वह RSS कार्यकर्ता नाथूलाल गुर्जर, भैरूलाल पोखरणा,गोटूलाल डांगी,रोशनलाल बाफना,
बीजेपी नेता हीरालाल सुथार ,के साथ सैकड़ो गणमान्य नागरिक मंच पर मौजूद रहे। पत्रकारों सहित सभी अतिथियों का शहिद की वीरांगना सुपुत्र मुकेश गुर्जर,सुपुत्री वह भाई गोरधन बहन मामा आदि ने सत्कार किया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि मेरा सौभाग्य है।की शहिद की स्मारक का अनावरण का मौका मिला अभी तो सरकार ने गाड़ी दी है।अगर साइकिल चलाकर आना होता तो भी में आता।
आज में पुलवामा में शाहिद हुए मेवाड़ के लाल की प्रतिमा का अनावरण करने आया हूं।ओर शहिद को नमन करता हूँ।जिन्होंने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया हैं। और इनकी वीरांगना और परिवार को नमन करता हूं।ओर राजस्थान त्याग और बलिदान वीरों की भूमि हे। राणा सांगा,सूर वीर
महाराणा प्रताप ,पन्नाधाय भामाशाह सूरजमल जिन्होंने देश के दुश्मनों आक्रांताओं से लड़े और देश और दुनिया में चर्चा होती है राजस्थान मेवाड़ की वीरता बलिदान की बिनोल वासियों की मांग पर हॉस्पिटल ओर रोडवेज वह सड़क की बात पर कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृव में राज्य का विकास हो रहा है।ओर अग्रणीय राज्य की और बढ़ रहा है। पानी की समस्या राजस्थान की प्रमुख थी।मगर मोदी सरकार ओर राजस्थान सरकार ने इस पर काम किया हैं।ओर ये जल्द हल हो जाएगी।बिनोल शहिद स्मारक परिसर वन विभाग में बना है। इस जगह गार्डन बनाया जा सकता है।ओर लाइब्रेरी इस के लिए फंड में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ और दीप्ती सिंघवी माहेश्वरी के विधायक निधि के साथ DMFT फंड से कार्य किया जा सकता हैं। इस का पूरा प्लान तैयार करके लाए ओर में सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ सीएम भजनलाल शर्मा के पास ले जाऊंगा ओर राठौड़ सीएम भजनलाल शर्मा के कान में बरोबर समझाते हैं।भले में सीएम का साथी रहा मगर भरोसा सीएम सुरेन्द्र सिंह का करते हैं।ओर भी कम पड़ेगा तो हम करेंगे।ओर रही बात निजी फंड की तो अगर सरकार नहीं दे ओर आपसे पीछा छुड़ाए तो निजी फंड की जरूरत पड़ती मगर सरकार दे रही हैं ।तो जरूरत नहीं पड़ेगी।ओर लगभग शहिद सीआरपीएफ जवान नारायणलाल गुर्जर की प्रतिमा के साथ गार्डन पुस्तकालय ओर रेस ट्रैक का 1 करोड़ तक बजट होजाएगा।ओर वो हो जाएगा ।जिसने जिला प्रमुख पंचायत समिति , मगरा विकास परिषद और विधायक दीप्ती सिंघवी माहेश्वरी से बात की तो उन्होंने भी अपने फंड से शहिद स्मारक के लिए जितना हो सकेगा उतना देने का वादा किया ।ओर हॉस्पिटल्स सड़क और परिवहन निगम की बस सेवा भी शुरू करने का प्रयास करेंगे अभी रूट के अनुसार

कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़
ने कहा कि हमारी जागीरदार का गांव हे ओर पड़ोसी विधान सभा क्षेत्र भी है। इस लिए DMFT फंड से काम करदेंगे ओर राजस्थान की भजन लाल शर्मा के नेतृव में सरकार पहली बार 5 वर्ष पूर्ण होने के दौरान जो फंड मिलता वो 1 वर्ष पूर्ण होने पर आबंटित कर दिया ओर पहली बार हुआ हैं। और राजसमन्द जिले के लिए 7 हजार करोड़ रुपए विकास के लिए दिए हैं। 2 वर्ष के अंदर वो सभी काम दिखेगा ।ओर शहिद के लिए जितना होगा उतना फंड हम DMFT से उपलब्ध कराऊंगा। वही विधायक भड़ाना ने भी अपनी और से एक लाख रुपए ओर विधायक फंड से एक लाख रुपए की घोषणा की ओर गुर्जर समाज का एक मात्र में मेवाड़ का विधायक हूं। और सैनिक की जात नहीं होती।वो देश के लिए
होते हैं।हम देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की वजह से सुरक्षित चैन की निंद सोते हैं।ओर सैनिक को मोदी सरकार आने के बाद फ्री हैंड किया ओर कहा ईंट का जवाब चट्टान से देना ओर पहले की सरकारों के समय सेना के हाथ बंधे थे।ओर सैनिकों के गले काट लेजाते थे।मगर अब 40 के बदले 400 आतंकियों को मारकर लाए अब वो समय नहीं रहा । शहिद स्मारक के उद्घाटन समारोह मुझे फोन पर याद की में आपका आभारी हूं अपने मुझे बुलाया जिला प्रमुख और उप जिला प्रमुख रत्नादेवी ओर सोहनी देवी ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत भाषण से सत्कार किया। बीजेपी जिलाध्यक्ष राजसमंद जगदीश पालीवाल सरपंच रामलाल गुर्जर ने सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में पधारने वाले का वही बीजेपी के वरिष्ठ नाथूलाल गुर्जर ने हॉस्पिटल परिवहन निगम की बसों वह सड़क की मांग रखी।शाहिद के मामा चंपालाल गुर्जर ने मेवाड़ के शहिद सैनिकों का म्यूजियम और रेशिंग ट्रैक बनवाने की मांग रखी।वही स्कूली बालिकाओं ने स्वागत नृत्य और सैनिकों की लिबास पहन देश भक्ति गीत पर बालिकाओं ने नृत्य किया। इस दौरान शहिद की याद में वॉलीबाल खेल का आयोजन हुआ।जिसमे वासनी प्रथम और मेरडा द्वितीय दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्रमुख अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के हाथों ट्रॉफी देकर सम्मानित कराया। शहिद के सुपुत्र ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी