कृपाशंकर दवे
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
मुंबई:राजस्थानी समाज जो व्यापार के लिए देश प्रदेश में बसा हुआ है। जहां समाज के तीज त्यौहार भी बड़े उत्साह पूर्वक मनाए जाते है ।अपनी संस्कृति और सभ्यता को कभी नही भूलने वाले समाज के प्रमुख त्यौहार जिसमे दशामाता शीतला माता का 10 दिवसीय आयोजन होता है।जिसमे परिवार की महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक स्थिती सही रखने धन धान्य के भंडार भरे रखे परिवारजनों की लंबी उम्र हो और सदा सुहागन रहने की मनोकामनाओं के साथ दशा माताजी की पूजा अर्चना और सातवें दिन शीतला माता की पूजा करते हैं। और ठंडा माताजी करते हैं।जिसमे एक दिन पहले बनाए भोजन पूड़ी मीठा और ठंडा ओलिया पानी वाली लपशी और दहीबड़े केरी की सब्ज़ी मीठी और खटीमिर्ची आदि दस दिन तक दशा माताजी की कहानियां कहती है । इसमें नवविवाहित बहन बेटियों के साथ बहुएं सासु देरानियां जेठानियों संघ दशा माताजी के थडे स्थान पर सज्जधज्ज
कर जाते है। सोमवार को 7 वा दिन था जहां शीतला माताजी की पूजा अर्चना की ओर दशामाताजी की कहानियां भी कहीं मुंबई सहित अनेक उप नगरो में हर्षोल्लास के साथ दशा माताजी का उत्सव मनाया जा रहा मीरा रोड के शान्ति नगर कानकिया क्विंश पार्क शीतल नगर सिल्वर पार्क भाइंदर काशीमिरा दहिसर गर्टनपाड़ा बोरीवली जहा भी राजस्थानी समाज निवास करते हैं।वहा मनाया जा रहा दशा माताजी पर्व।
