Friday, March 14, 2025

Epaper

राजस्थानी समाज की महिलाओ ने दशामाताजी का किया पूजन

                      कृपाशंकर दवे

म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

मुंबई:राजस्थानी समाज जो व्यापार के लिए देश प्रदेश में बसा हुआ है। जहां समाज के तीज त्यौहार भी बड़े उत्साह पूर्वक मनाए जाते है । बहू बेटियां और बुजुर्ग महिलाएं अपनी संस्कृति और सभ्यता को कभी नही भूलने वाले समाज के प्रमुख त्यौहार जिसमे दशामाता शीतला माता का 10 दिवसीय आयोजन होता है।जिसमे परिवार की महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक स्थिती सही रखने धन धान्य के भंडार भरे रखे परिवारजनों की लंबी उम्र हो और सदा सुहागन रहने की मनोकामनाओं के साथ दशा माताजी की पूजा अर्चना और सातवें दिन शीतला माता की पूजा करते हैं। और ठंडा माताजी करते हैं।जिसमे एक दिन पहले बनाए भोजन पूड़ी मीठा और ठंडा ओलिया पानी वाली लपशी और दहीबड़े केरी की सब्ज़ी मीठी और खटीमिर्ची आदि दस दिन तक दशा माताजी की कहानियां कहती है । इसमें नवविवाहित बहन बेटियों के साथ बहुएं सासु देरानियां जेठानियों संघ दशा माताजी के थडे स्थान पर सज्जधज्जकर जाते है। जहां शीतला माताजी की पूजा अर्चना की ओर दशामाताजी की कहानियां भी कहीं मुंबई सहित अनेक उप नगरो में हर्षोल्लास के साथ दशा माताजी का उत्सव मनाया जा रहा है ।आज दशा माताजी का 10 वा दिन है और लास्ट दिन दशा माताजी की पूजा अर्चना राजस्थानी समाज की36 कोम ने उत्साह पूर्वक मनाया मीरा रोड के शान्ति नगर कानकिया क्विंश पार्क शीतल नगर सिल्वर पार्क भाइंदर काशीमिरा दहिसर गर्टनपाड़ा बोरीवली पवई भिवंडी थाने कल्याण डोंबिवली पालघर दहानू vapi Surat बड़ौदा अहमदाबाद जहा भी राजस्थानी समाज निवास करते हैं।वहा मनाया गया धार्मिक रिती रिवाज से दशा माताजी का  पर्व।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी