
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
आमेट मोखुंदा निवासी पन्नालालजी व शांतिलाल जी व्यास के छोटे भाई की धर्म पत्नि एवम एडवोकेट बंधु गोपाल व सत्यनारायण व्यास की माताजी श्रीमती नर्बदा देवी धर्म पत्नी स्वर्गीय श्री नंदकिशोर जी व्यास का देवलोक गमन सोमवार आज हो गया है जिनकी मोक्षधाम यात्रा सोमवार आज दिनांक 15.04.2024 समय दोपहर 3.15 बजे निज निवास ग्राम मोखुंदा से प्रस्थान होकर मुक्ति धाम ले जाई जाएगी ।यह जानकारी तुलसीराम पालीवाल ने दी