Saturday, March 15, 2025

Epaper

चारभूजा मंदिर शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ ।

                   राजेश जोशी

       म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद:कांकरोली भगवान्दा खुर्द मेंसन्त शिरोमणि अवधेशानंद जी,सन्त ज्ञानानंद सरस्वतीजी महंत चेतननाथजी सन्त बलरामदासजी,संत श्री फलाहारी महाराज सेमारी, के सानिध्य मे बिराजे चारभुजानाथ (राजसमंद) निकटवर्ती ग्राम भगवानदा खुर्द तीन दिवसीय चारभूजा मंदिर व शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ । मेवाड के जाने माने यज्ञाचार्य पंडित उमेश दवे जितेंद्र शर्मा ने यज्ञअनुष्ठान के पश्चात अभिजीत मुहूर्त में शुभ घड़ी में एक साथ संत शिरोमणि ज्ञानानंद सरस्वती जी महंत योगी चेतननाथ जी बनाई आसन बलरामदास जी कुवारिया के करकमलों से प्रभू चारभुजानाथ ओमकारेश्वर महादेव शिव परिवार और नवनिर्मित मंदिर पर ध्वजादंड शिखर कलश स्थापना कराई। इससे पूर्व आयोजित भजन संध्या में गायक मुरली मस्ताना मेवाड के भजनों पर अलसुबह तक भक्त झूमते रहै। इस अवसर पर कार्यक्रम के सहयोगी भामाशाहों का स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रतिष्ठा महोत्सव में समाज सेवी महेशप्रताप सिंह लखावत, गणेश दास वैष्णव निर्झरणा, 24 पालीवाल समाज अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल पूर्व अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल, इंदौर अध्यक्ष राकेश पालीवाल समाजसेवी कर्णवीर सिंह राठौड़ केलवा, पालीवाल ब्राह्मण महासभा राजसमंद कार्यकारी अध्यक्ष बद्रीलाल पालीवाल उपाध्यक्ष सत्यनारायण पालीवाल सालोर भा ज पा जिला अध्यक्ष मानसिंह राठौड़, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जवाहर जाट, नर्बदाशंकर पालीवाल, गोपाल संजय मदनलाल राजकुमार भंवरलाल पालीवाल केलवा चुन्नीलाल पालीवाल ओडन सहित पालीवाल समाज के 30 से अधीक गावों के समाज बंधु उपस्थित थे।। सभी मेहमानों सन्त गुरुजनों का ग्रामीणों द्धारा गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी