
म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी
राजसमन्द: नाथद्वारा पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में दि.30 अप्रैल मंगलवार को अनंत विभूषित द्वारिका,शारदा एवं ज्योतिष पीठाधीश्वर आदि जगतगुरु शंकराचार्य प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने श्रीजी प्रभु के राजभोग की झांकी के दर्शन किए! तत्पश्चात मंदिर परंपरा अनुसार श्री महाप्रभु जी की बैठक में श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने उनका फेंटा बांध कर,रजाई एवं उपरना ओढ़ा कर एवं प्रसाद प्रदान कर समाधान किया! इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास,श्रीनाथ जी मंदिर मंडल के सीईओ महिपाल ,तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित, जमादार हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल आदि सेंकड़ों वैष्णव जन उपस्थित थे!