Saturday, March 15, 2025

Epaper

विशाल बावा पधारे अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्य के ब्रज धाम मंदिर

विशाल बावा का वैष्णव जनों ने किया भव्य स्वागत लिया आशीर्वाद

                    नरेंद्र पालीवाल
           म्हारो राजस्थान राजस्थान टीवी

राजसमंद:नाथद्वारा विशाल बावा ने ब्रज धाम मंदिर की सेवा व्यवस्था का किया निरीक्षण एवं प्रभु सुखार्थ सेवा के लिए दिए निर्देश पुष्टि मार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के तिलकायत श्री के सुपुत्र युवाचार्य गो.चि.105 विशाल ( भूपेश कुमार ) बावा अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्य में स्थित ब्रज धाम मंदिर जो की पुष्टि मार्गीय सेवा प्रणाली द्वारा संचालित होता है व नाथद्वारा स्थित पुष्टि मार्गीय प्रधान पीठ श्रीनाथ जी मंदिर के निर्देशन में प्रभु की सेवा व्यवस्था संचालित होती है, विशाल बावा ब्रज धाम मंदिर की सेवा व्यवस्था एवं वैष्णवन के विशेष आग्रह पर अमेरिका स्थित पेंसिलवेनिया राज्य में स्थित ब्रज धाम मंदिर में दिनांक 1मई, बुधवार ब्रज धाम मंदिर पधारे जहां वहां रह रहे पुष्टि सृष्टि के वैष्णव जनों ने बावा का उनके आगमन पर भव्य स्वागत एवं सत्कार किया! बावा ने ब्रज धाम मंदिर की सेवा व्यवस्था का निरीक्षण कर प्रभु की सेवा से संबंधित निर्देश दिए! वहां वैष्णव जनों को श्रीजी प्रभु की सेवा,महिमा एवं पुष्टि मार्ग के सिद्धांतों,रीत,एवं पुष्टी मार्गीय कला संस्कृति की अपने प्रवचन के माध्यम से जानकारी प्रदान की और वैष्णव जनों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया ! इस अवसर पर ब्रज धाम मंदिर के व्यवस्थापक गोपाल भाई एवं सैकड़ो वैष्णव जनों ने विशाल बावा की अगवानी की! इस अवसर बावा के संग तिलकायत के मुख्य सलाहकार अंजन शाह भी उपस्थित थे!

आणखी वाचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

चालू घडामोडी